ऐसा नहीं है कि एमबीबीएस और बीडीएस करने से ही डॉक्ट र बनने का सपना पूरा होगा. एक ओर भी फील्ड है जहां आप अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. अगर आपने साइंस स्ट्री म से 12वीं पास की है तो फिर आपके लिए कई संभावनाएं हैं. देश में आज भी वेटनेरियन की बहुत जरूरत है. वेटनेरियन की डिग्री दे रहे देश के 55 कॉलेज भी वेटनेरियन और पैरा वेट एक्सपपर्ट की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. पशुओं के डॉक्ट र हैं तो ऐसा भी नहीं है कि वेटनेरियन बनने का रास्ता आसान हो. यहां भी एडमिशन नीट के माध्यम से ही होते हैं.