Sheep Wool: भेड़ की ऊन से बने सामान दुनियाभर में मशहूर हैं. भेड़ की वेस्ट ऊन से कई तरह के सजावटी सामान भी सकते हैं. इससे बने कारपेट की डिमांड काफी रहती है. भीड़ की ऊन से बनी रजाई पतली और गर्म होती है.वेस्ट ऊन से सजावट के सामान बना सकते हैं. बाजार में इन सामानों की डिमांड रहती है केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute) की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. निर्मला सैनी (Principal Scientist Dr. Nirmala Saini) से सुनिए भेड़ की ऊन का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें. देखे किसान तक की ये स्पेशल वीडियो