क्या आपको पता है हम जो कपड़े पहनते हैं, उसके बनने की एक लंबी प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया का पहला हिस्सा ऊन या रुई से सूत बनने का होता है. बीकानेर (Bikaner) जिले के बज्जू में उरमूल संस्थान के कैंपस में स्थानीय महिला किसान (ऐसी किसान जो किसानी के अलावा कुछ और काम भी करती हैं) यह सूत कातने का काम करती हैं. सूत कातने के बाद इसका धागा बनाया जाता है और फिर रील बनाकर कपड़े बुने जाते हैं. किसान तक ने ऐसी ही एक महिला शारदा देवी से बात की है. देखिए ये खास बातचीत और जानें कि चरखे से सूत कैसे काता जाता है.