Camel: नेशनल कैमल रिसर्च सेंटर (National Research Centre On Camel) के डायरेक्टर आर्तबंधु साहू से हमारे संवाददाता माधव शर्मा (Madhav Sharma) ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऊंटों की कम होती संख्या को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली. आर्तबंधु साहू ने बताया कि नेशनल कैमल रिसर्च सेंटर ऊंट के संरक्षण का काम कर रहा है. सड़कें बनने की वजह से ऊंटों की उपयोगिता में कमी आई है. उन्होंने बताया कि किसान ऊंटनी के दूध का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन अब ऊंटनी के दूध को व्यवसाय से जोड़ने की दिशा में काम हो रहा है. देखें ये वीडियो