पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार विंटर कार्निवाल का आयोजन होगा. यह 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होगा. देश-विदेश से क्रिसमस और नए साल 2024 के लिए यहां आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए नगर निगम शिमला कार्निवल का आयोजन कर रहा है. विंटर कार्निवाल के लिए नगर निगम द्वारा तीन स्थान चिन्हित किए गए हैं. इसमें शहर में आने वाले सैलानियों को गाना गाने की भी सुविधा होगी. जो सैलानी निगम के मंच से गाने गाएंगे, उन्हें नहीं निगम की ओर से कुछ अवार्ड दिया जाएगा. कार्निवाल का आयोजन क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए किया जा रहा है.
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि सैलानियों को गाने का मौका मिलेगा और निगम द्वारा उन्हें कुछ पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस विंटर कार्निवाल के माध्यम से नगर निगम शिमला पर्यटन को बढ़ावा भी देगा. ताकि लोग शिमला में गूंथे खाकर नए साल का स्वागत कर सकें. इस साल का कार्निवाल एक नए आयाम को शुरू करने का प्रयास है और शिमला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने विशेष प्रायास किया है.
ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो गाता है या गाने की इच्छा रखता है, वह स्टेज से अपनी प्रस्तुति दे सकेगा. इसके माध्यम से पर्यटन नगरी शिमला में घूमने का आनंद ले सकेंगे. यहां पर बेहतर तरीके से नए साल का स्वागत भी कर सकेंगे. इसके लिए नगर निगम शिमला ने यह प्लान तैयार किया है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को इसका एक विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. चौहान ने कहा कि शिमला के झांसी पार्क, गेएटी ओपन थिएटर और एसपी ऑफिस के समीप स्थान चिन्हित किए गए हैं .जिनमें से एक जगह विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा.
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित राजधानी शिमला में कारोबार मंदा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है. शिमला की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहित करना जरूरी है. सात दिन तक चलने वाले कार्निवाल को बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार कर रहा है. शिमला को साफ सुथरा रखने, कचरा गाड़ियों से बाहर सड़क पर न फेंकने को लेकर भी सैलानियों को जागरूक किया जाएगा. ( रिपोर्ट/विकास शर्मा)
ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह