किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चलाती है. इस योजना में किसानों की सूचीबद्ध फसलों को बीमा का लाभ मिलता है. अगर किसान फसलों का बीमा कराते हैं और उनका नुकसान होता है, तो बीमा कंपनियों की ओर से किसानों को मुआवजा दिया जाता है. इसमें अच्छी बात ये है कि केवल खेत के मालिकों को ही इस बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता बल्कि बटाईदार और किरायेदार किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. एक बड़ी सुविधा ये भी है कि फसल बीमा पंजीकरण की पुष्टि करना भी बेहद आसान है और इसकी जानकारी 30 सेकंड में मिल जाती है.
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत बाजरा, दलहन, तिलहन जैसी खाद्यान्न फसलें और बार्षिक बागवानी फसलें शामिल हैं. इसके अलावा कमर्शियल फसलें और बारहमासी फसलों को भी बीमा का लाभ दिया जाता है. पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदार और किरायेदार किसानों सहित सभी किसान बीमा कवरेज के लिए पात्र हैं. सभी किसान स्वैच्छिक आधार पर कवरेज ले सकते हैं, जिसके लिए प्रीमियम की राशि निर्धारित होती है. उस राशि को चुकाकर किसान फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
सूखा, अनावृष्टि, जलप्लावन, रोग आक्रमण, बाढ़, भूस्खलन, तूफान, बिजली गिरने से प्राकृतिक आग, चक्रवात और ओलावृष्टि से होने वाले फसल नुकसान के लिए कवरेज मिलता है. अगर कम बारिश से बुवाई या अंकुरण या रोपण में किसी तरह की बाधा आती है तो फसलों का मुआवजा मिलेगा. सूखा, बाढ़ और गंभीर सूखा की स्थिति में उपज सामान्य उपज से 50 परसेंट कम होने की संभावना है तो मुआवजा का लाभ मिलेगा. फसल कटाई के बाद भी फसलों का नुकसान होता है तो बीमा कंपनियों की ओर से मुआवजा का लाभ दिया जाएगा.
फसल बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. किसान को इस रजिस्ट्रेशन का स्टेटस भी चेक करना होता है. हालांकि इसे चेक करना बेहद आसान है और किसान इसकी जानकारी मात्र 30 सेंकंड में पा सकते हैं. एसएमएस, मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिये किसान अपना पीएमएफबीवाई रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. किसान इसका रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करा सकते हैं.
किसान 1447 पर कॉल लगाकर या एसएमएस से रजिस्ट्रेशन की जानकारी पा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल करें, जरूरी जानकारी दें और एसएमएस के माध्यम से अपना पीएमएफबीवाई पंजीकरण स्टेटस पाएं. किसान क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण का स्टेटस जान सकते हैं. इसके लिए क्रॉप इंश्योरेंस ऐप ओपन करें, एप्लीकेशन स्टेटस पर जाएं, जरूरी जानकारी दर्ज करें और पीएमएफबीवाई पंजीकरण का स्टेटस चेक करें.
आप चाहें तो पीएमएफबीवाई की वेबसाइट से भी स्टेटस जान सकते हैं. www.pmfby.gov.in पर जाएं, एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें, जानकारी भरें और पाएं अपना पीएमएफबीवाई स्टेटस.