मार्केट में प्याज की मांग हमेशा रहती है. वहीं प्याज के बगैर टेस्टी सब्जी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. खास बात यह है कि प्याज ने कई बार भारत की राजनीति को भी प्रभावित किया है. खरीफ और रबी दोनों सीजन के दौरान किसान बड़े स्तर पर प्याज की खेती करते हैं. प्याज की खेती देश के कई राज्यों में होती है. वहीं शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खानों में इसका उपयोग किया जाता है. प्याज में कई पौष्टिक और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. प्याज से मधुमेह और ब्लड-प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.
यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी प्याज की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म 'AFDR' और 'AFLR' वैरायटी के बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से प्याज के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्याज की उन्नत किस्म 'AFDR' और 'AFLR' का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Organic: जैविक खेती करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब दूध से होगी मोटी कमाई
AFDR किस्म का प्याज गहरे लाल और भूरे रंग का भी होता है. ये किस्म रोपाई के 175 दिनों बाद पक कर तैयार हो जाती है. इसकी सबसे खास बात यह होती है कि इसका स्वाद तीखा नहीं होता. यह प्रति हेक्टेयर 300 क्विंटल तक पैदावार दे देती है. वहीं दूसरी किस्म AFLR के प्याज का रंग लाल होता है. एक हेक्टेयर में कम से कम 200 से 300 क्विंटल तक की पैदावार देती है. वहीं इस किस्म को भंडारण के किसी लिए विशेष स्थान की जरूरत नहीं पड़ती है इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं. इस किस्म का एक प्याज 70 से 80 ग्राम तक का होता है. वहीं इसकी फसल 120-125 दिनों में तैयार हो जाती है.
अगर आप भी इन किस्म की खेती करना चाहते हैं तो 'AFDR' के 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 23 प्रतिशत के छूट के साथ 88 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. वहीं दूसरी किस्म 'AFLR' के 500 ग्राम का पैकेट 23 फीसदी छूट के साथ 266 रुपये में मिल जाएगा.