पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत, दिवाली से पहले मिलेगा मुआवजा, पढ़ें पूरी डिटेल

पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत, दिवाली से पहले मिलेगा मुआवजा, पढ़ें पूरी डिटेल

Punjab Flood Compensation: पंजाब CM भगवंत मान ने दिवाली से पहले बाढ़ प्रभावित किसानों और आम लोगों को राहत राशि देने की घोषणा की है. किसानों को फसल नुकसान, पशुधन हानि और गाद निकालने के लिए मुआवजा मिलेगा.

CM Bhagwant MannCM Bhagwant Mann
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 30, 2025,
  • Updated Sep 30, 2025, 11:54 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ऐलान किया कि हाल में आई बाढ़ प्रभावित किसानों और आम लोगों को दिवाली से पहले राहत राशि बांट दी जाएगी. किसानों को फसलों के नुकसान, पशुधन की हानि और क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजे के रूप में चेक बांटे जाएंगे. मुख्‍यमंत्री मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुआवजे की पूरी जानकारी दी और कहा कि सरकार का मकसद प्रभावित लोगों को समय पर मदद पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़, पशुधन हानि पर 37,500 रुपये और खेतों की सिल्ट (गाद) सफाई के लिए 7,200 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे.

फाजिल्‍का-फिरोजपुर के लिए 4.5 करोड़ मंजूर

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि फाजिल्का और फिरोजपुर से पानी निकालने के लिए 4.5 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि जल्द ही किसानों और अन्य प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि उन्‍हें त्योहार से पहले राहत मिल सके. मान ने कहा कि सरकार ने किसानों को ठगने वालों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए बीज (पंजाब संशोधन) अधिनियम लाया है. इसके तहत घटिया और नकली बीज बेचने वालों पर कड़ी सजा और जुर्माना लगाया जाएगा.

आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम मान

उन्होंने बताया कि अब राज्य में केवल सरकार से प्रमाणित कीटनाशक ही बेचे जाएंगे, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिले और उनकी मेहनत पर पानी न फिरे. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि वह मंगलवार शाम 5 बजे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे पंजाब को हुए भारी नुकसान का ब्‍योरा देंगे और केंद्र से उदार मदद की मांग करेंगे. मान ने कहा कि केंद्र को पंजाब की मुश्किलों को गंभीरता से लेना चाहिए और राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करनी चाहिए.

PM किसान निधि‍ की किस्‍त जारी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को गुरदासपुर दौरे के दौरान पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया था. यह राशि पहले से आवंटित 12 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त थी. मोदी ने कहा था कि एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि की अग्रिम किश्त जारी की जाएगी, जो हाल ही में राज्‍य के किसानों को दी जा चुकी है.

इसके अलावा बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लंबी अवधि तक सहायता दी जाएगी ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके.

पंजाब के वित्‍त मंत्री ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने केंद्र से 20 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने केवल 1,600 करोड़ रुपये की घोषणा की, जो अब तक जारी भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में पुनर्वास विधेयक पर चर्चा जारी है, जिसे मुख्यमंत्री ने बाढ़ के बाद के हालात और भारी नुकसान को देखते हुए पेश किया था. चीमा ने बताया कि पहले दिन ही बाढ़ से हुई तबाही और पुनर्वास प्रक्रिया पर विचार हुआ था और यह चर्चा आज तक चल रही है. (एएनआई)

MORE NEWS

Read more!