देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है. इस योजना के तहत अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के खातों में भेजा जा चुका है. अब देश के करीब 12 करोड़ किसान किसान योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसान 18वीं किस्त (PM Kisan 18th Installment) को लेकर जानना चाहते हैं कि किसान योजना की अगली किस्त उनके बैंक खाते में कब आएगी.
वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जिसके खाते में अब तक 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. दरअसल कुछ किसान ऐसे हैं जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके हैं. ऐसे किसान अगर पीएम किसान का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत पता करें कि उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है. वो कैसे, आइए जानते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये देती है, जिससे किसानों की आय बढ़ती है और कृषि को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में जब भी कोई आवेदक पीएम-किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करता है, तो उसे एक रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाती है. इसी संख्या के आधार पर किसान इस योजना का लाभ उठाते हैं. यदि आप लाभार्थी हैं और अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो आप इन तरीकों की मदद से उसे वापस पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अपने मोबाइल पर चाहिए खेती की हर एक छोटी बड़ी जानकारी, तो इस नंबर पर फ़ोन कर तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन
अपना भूला हुआ पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से जानने के लिए, PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे वापस पता कर सकते हैं.