Punjab: मानसा में किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हंगामा, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई पुलिसकर्मी जख्मी

Punjab: मानसा में किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हंगामा, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई पुलिसकर्मी जख्मी

बठिंडा जिले के गांव लेलेआना में गुजरात गैस पाइपलाइन का विरोध करने जा रहे संगरूर जिले के किसानों को मानसा पुलिस ने रात को रोकने की कोशिश की. इस पर किसान भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर गाड़ियां चढ़ा दीं जिसमें पुलिस के तीन जिम्मेदार अधिकारी जख्मी हो गए हैं.

Mansa policeMansa police
क‍िसान तक
  • MANSA (PUNJAB),
  • Dec 05, 2024,
  • Updated Dec 05, 2024, 12:42 PM IST

पंजाब के मानसा में किसानों और पुलिस के बीच हंगामा हो गया. पुलिस ने हंगामे पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. किसानों ने भी इसके विरोध में हमले कर दिए. इस घटना में तीन एसएचओ को चोट लगी है. एक एसएचओ के दोनों हाथ टूट गए हैं जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.  

संगरूर से बठिंडा के गांव लेलेआना की ओर जा रहे किसानों और पुलिस के बीच मानसा में झड़प हो गई. इसके दौरान तीन एसएचओ गंभीर जख्मी हुए हैं और एक एसएचओ के दोनों हाथ भी टूट गए हैं. वहीं मानसा के एसपीडी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों के बड़े काफिले को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी और हमले कर दिए. इसके चलते उनके अधिकारी जख्मी हुए हैं.

किसानों ने किया हंगामा

बठिंडा जिले के गांव लेलेआना में गुजरात गैस पाइपलाइन का विरोध करने जा रहे संगरूर जिले के किसानों को मानसा पुलिस ने रात को रोकने की कोशिश की. इस पर किसान भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर गाड़ियां चढ़ा दीं जिसमें पुलिस के तीन जिम्मेदार अधिकारी जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: संसद से लेकर सड़क तक किसानों के मुद्दे पर हंगामा, हर तरफ सुनाई दी MSP की गूंज

मानसा के एसपीडी मनमोहन सिंह ने बताया कि संगरूर की ओर से 300 के करीब किसानों का बड़ा काफिला मानसा की ओर बढ़ रहा था. वहां भीखी पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इस दौरान इंस्पेक्टर गुरबीर सिंह द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके ऊपर किसानों ने गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो किसानों ने पुलिस पर हमला कर दिया. यहां तक कि पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया. इसमें उनके तीन पुलिस अधिकारी जख्मी हुए हैं.

पुलिस अधिकारी का बयान

एसपीडी ने बताया कि ज़ख्मियों में भीखी पुलिस थाने के गुरबीर सिंह की दोनों बाजू फ्रैक्चर हो गई हैं. वही मानसा थाना सिटी 2 के दलजीत सिंह जख्मी हुए हैं और बुधलाड़ा के एसएचओ जसवीर सिंह भी गंभीर जख्मी हुए हैं. इनके सिर पर भी गहरी चोट लगी है. उन्होंने कहा कि किसानों को पुलिस ने रोका था लेकिन किसानों ने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने की बजाय उन पर गाड़ी चढ़ा दी. वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी किसान को हिरासत में नहीं लिया गया है और पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत को टप्पल में पुलिस ने हिरासत में लिया, भारी पुलिसबल तैनात

सिविल अस्पताल की एसएमओ अंजू कांसल ने बताया के किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिसकर्मी अस्पताल में दाखिल करवाए गए थे जिसमें से एसएचओ थाना भीखी जसवीर सिंह के बाजू पर फ्रैक्चर है. साथ ही सिटी-2 एसएचओ दलजीत सिंह के हाथ और सिर पर चोट आई है जिनका इलाज किया गया है और अब वह किसी और अस्पताल में जा चुके हैं.

 

MORE NEWS

Read more!