हापुड़ में किसान की मौत से हड़कंप: दो साल से तहसील के चक्कर, रिश्वत और लापरवाही ने ली जान

हापुड़ में किसान की मौत से हड़कंप: दो साल से तहसील के चक्कर, रिश्वत और लापरवाही ने ली जान

हापुड़ में किसान जगदीश की मौत के बाद राजस्व विभाग की लापरवाही सवालों में है. जमीन का कब्जा न मिलने और नामांतरण लंबित रहने से किसान मानसिक तनाव में था. घटना के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है और जांच की प्रक्रिया जारी है.

हापुड़ में किसान की दर्दनाक मौतहापुड़ में किसान की दर्दनाक मौत
क‍िसान तक
  • Hapur,
  • Nov 23, 2025,
  • Updated Nov 23, 2025, 11:40 AM IST

हापुड़ जिले की धौलाना तहसील में एक किसान की मौत ने एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम की बड़ी कमियों को सामने ला दिया है. दो साल से ज़्यादा समय से किसान अपनी विरासत में मिली ज़मीन अपने नाम करवाने के लिए तहसील के बार-बार चक्कर लगा रहा था. रिश्वत, परेशान करने और मानसिक तनाव ने आखिरकार उसकी जान ले ली. इस घटना से इलाके में बहुत गुस्सा है और किसानों ने तहसील के बाहर उसका शव रखकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया.

जमीन अपने नाम करवाने के लिए दो साल तक संघर्ष

मृतक किसान की मां बिमो देवी की ढाई साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद, मृतक किसान और उसके तीन भाइयों ने अपनी मां की ज़मीन विरासत में अपने नाम दर्ज कराने के लिए धौलाना तहसील में अप्लाई किया. लेकिन, दो साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है. परिवार का आरोप है कि तहसील के कानूनगो रामकिशोर और उनके असिस्टेंट पवन ने करीब दो लाख रुपये की रिश्वत भी ली, फिर भी ट्रांसफर पूरा नहीं हुआ. लगातार चक्कर आने और दिमागी परेशानी की वजह से किसान की तबीयत बिगड़ती गई, जिससे आखिरकार उसकी मौत हो गई.

परिजनों का विरोध, तहसील के बाहर शव रखकर हंगामा

किसान की मौत से परिवार और गांव वालों में गुस्सा फैल गया. परिवार वालों ने धौलाना तहसील में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के ऑफिस के बाहर किसान की बॉडी रखकर प्रोटेस्ट किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई की मौत डिपार्टमेंट के करप्शन और लापरवाही की वजह से हुई. गांव वालों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन और परिवार के लिए सही मुआवजा मांगा.

प्रशासन हरकत में आया, SDM ने दिलवाई खतौनी

तहसील में बढ़ते हंगामे की जानकारी मिलने पर SDM मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों को शांत करने की कोशिश की और भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जाएगी. प्रशासन ने तुरंत मृतक किसान के परिवार को नया लैंड रिकॉर्ड जारी कर दिया. रिकॉर्ड मिलने के बाद गांव वाले कुछ हद तक शांत हुए, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कानूनगो रामकिशोर और पवन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ADM ने स्वीकार की लापरवाही, जांच का आदेश

ADM संदीप कुमार ने कहा कि किसान की विरासत रजिस्टर हो गई थी, लेकिन लैंड रिकॉर्ड लॉक होने की वजह से ज़मीन उसके नाम पर ट्रांसफर नहीं हो पाई. उन्होंने आगे कहा कि SDM को कानून लागू करने वाले अधिकारी और असिस्टेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सौंपी गई है, और रिपोर्ट पूरी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ADM के बयान से यह साफ है कि फाइल में गड़बड़ी और डिपार्टमेंट की लापरवाही ने किसान को मानसिक रूप से तोड़ दिया है.

निष्कर्ष: किसानों की परेशानी का बड़ा सवाल

यह मामला किसानों की समस्याओं और एडमिनिस्ट्रेटिव लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण है. एक किसान जो अपनी विरासत में मिली ज़मीन के लिए बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाता रहा, रिश्वत देता रहा और इधर-उधर भागता रहा, आखिरकार उसी सिस्टम की वजह से उसकी जान चली गई. किसानों की ऐसी समस्याओं को कम करने के लिए, तहसीलों में एक ट्रांसपेरेंट और तेज़ प्रोसेस पक्का करना ज़रूरी है. (देवेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 

धान स्टॉक में गड़बड़ी का खुलासा! यमुनानगर में राइस मिलों की तेज जांच शुरू
हरियाणा के ईंट भट्टों में अब पुआल-पेलेट का उपयोग अनिवार्य, पराली जलाने पर लगेगा रोक

MORE NEWS

Read more!