जमीन मापने में होती है परेशानी, तो यहां मिलेगी इससे जुड़ी हरेक जानकारी, पढ़ें

जमीन मापने में होती है परेशानी, तो यहां मिलेगी इससे जुड़ी हरेक जानकारी, पढ़ें

उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में जमीन मापने के लिए बीघा जमीन मापक इकाई का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं यह अलग-अलग राज्यों में अलग- अलग होता है. ऐसे में अगर आप जमीन मापने का पैमाना नहीं जानते हैं तो इस लेख में आप पढ़ सकते हैं पूरी जानकारी.

जमीन मापने का तरीकाजमीन मापने का तरीका
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 08, 2024,
  • Updated Dec 08, 2024, 11:00 AM IST

अगर आप खेती-किसानी में रुचि रखते हैं तो कुछ शब्दों का अर्थ समझना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि खेती जमीन के दायरे को देखकर की जाती है. ऐसे में किसान अगर किसी फसल की खेती करता है तो वह जमीन के आधार पर बीज और खाद की मात्रा तय करता है. इसलिए आपको जामीन मापने का तरीका पता होना चाहिए. दरअसल, भारत के अलग-अलग हिस्सों में जमीन को बीघा, एकड़ या हेक्टेयर में मापा जाता है. इसके अलावा भी कई और इकाइयां है जिस आधार पर जमीन मापा जाता है लेकिन उनमे से ये 3 प्रमुख हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसका अंतर मालूम नहीं होता है. तो वैसे लोगों को आज हम इस लेख में आपको बीघा, एकड़ और हेक्टेयर का अंतर बताएंगे. साथ ही ये भी बताएंगे की बीघा, कच्चा बीघा और पक्का बीघा क्या होता है.

जमीन मापने की प्रमुख 3 इकाइयां

बीघा: बीघा दो प्रकार का होता है. राजस्थान में बीघा का प्रयोग अधिक होता है और भूमि का भाव बीघे के आधार पर तय किया जाता है. यहां कृषि से जुड़े काम भी बीघे के अनुसार होता है. इसमें दो तरह के बीघे होते हैं और दोनों बीघे की लंबाई और चौड़ाई अलग-अलग होती है. कई राज्यों में कच्चा बीघा मानक माना जाता है जबकि कई राज्यों में पक्का बीघा माना जाता है.

अगर कच्चे बीघा की बात करें तो इसमें जमीन का मान 1008 वर्ग गज होता है. दूसरी ओर, दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह 843 वर्ग मीटर, 0.843 हेक्टेयर और 0.20831 एकड़ में फैला होता है. वहीं पक्का बीघा में 27225 वर्ग फुट और 3025 वर्ग गज और 2529 वर्ग मीटर की जमीन होती है. दरअसल, एक बीघा जमीन में 20 डिसमिल जमीन होती है. वहीं, हर राज्य में दशमलव को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

एकड़: एक एकड़ में 4840 वर्ग गज होते हैं. जबकि एक एकड़ में 4046.8 वर्ग मीटर, 43560 वर्ग फुट और 0.4047 हेक्टेयर होता है. देश के अधिकांश इलाकों में एकड़ का इस्तेमाल होता आया है. बात करें एक एकड़ में कितने बीघा होते है तो इसका जवाब है एक एकड़ में 1.6 बीघा होते हैं.

हेक्टेयर; सबसे बड़ा हेक्टेयर होता है. हेक्टेयर के हिसाब से अगर देखें तो एक हेक्टेयर में 3.96 पक्का बीघा होता है. कच्चे बीघा के अनुसार एक हेक्टेयर में 11.87 कच्चा बीघा होता है. वहीं, एक हेक्टेयर में 2.4711 एकड़ जमीन होती है. मीटर में नापे तो इसमें दस हजार वर्ग मीटर होता है. बात करें एक हेक्टेयर में कितने बीघा होते हैं? तो इसका जवाब है एक हेक्टेयर में 3.95 बीघा होता है.

यहां जानिए बीघा क्या होता है?

भारत में बीघा जमीन मापने की एक पारंपरिक इकाई है. इसका मतलब यह है कि प्राचीन काल से जमीन को नापने के लिए बीघा का इस्तेमाल किया जाता रहा है. वहीं बीघा का इस्तेमाल आमतौर पर जमीन के बड़े हिस्से को मापने के लिए किया जाता है. खास बात यह है कि बीघा का कोई एक स्टैण्डर्ड नहीं है, यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग होता है.

कच्चा और पक्का बीघा में अंतर

देश के कई राज्यों में बीघे को कच्चा बीघा और पक्का बीघा के दो अलग-अलग प्रकारों में भी इस्तेमाल किया जाता है. कच्चा बीघा 10 बिस्वा का होता है और पक्का बीघा 20 बिस्वा का होता है. यही कारण है कि बीघा का माप हर क्षेत्र में अलग अलग ही होता है. बीघा का माप तय नहीं होने की वजह से 1 एकड़ में बीघे का क्षेत्र भी अलग-अलग होता है.

MORE NEWS

Read more!