Fertlizer Crisis: यूरिया की बिक्री में तेज बढ़ोतरी, DAP में गिरावट, सामने आए अहम आंकड़े

Fertlizer Crisis: यूरिया की बिक्री में तेज बढ़ोतरी, DAP में गिरावट, सामने आए अहम आंकड़े

खाद की उपलब्धता सामान्य रहने के बावजूद दिसंबर की शुरुआत में DAP की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि यूरिया की बिक्री में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. ताजा सरकारी आंकड़े बताते हैं कि किसानों की मांग का रुझान इस बार यूरिया और कॉम्प्लेक्स खाद की ओर ज्यादा रहा है, वहीं DAP और कुछ अन्य उर्वरकों की बिक्री पिछली साल की तुलना में कम हुई है.

fertilizer salesfertilizer sales
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Dec 20, 2025,
  • Updated Dec 20, 2025, 11:21 AM IST

खाद की बिक्री को लेकर कुछ अहम आंकड़े सामने आए हैं. इस महीने अब तक अधिक उपलब्धता के बावजूद भी डाई-अमोनियम फॉस्फेट यानी DAP की बिक्री में गिरावट आई है, जबकि यूरिया की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही कॉम्प्लेक्स (N, P, K पोषक तत्वों का मिश्रण) फर्टिलाइजर की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरकार ने कहा है कि यूरिया, म्यूरेट ऑफ पोटाश (MoP), कॉम्प्लेक्स और सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) की उपलब्धता सामान्य थी.

पिछले साल की तुलना में खाद की बिक्री

ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1-12 दिसंबर के दौरान DAP की बिक्री 4.22 लाख टन (lt) रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4.76 lt थी. MoP की बिक्री भी थोड़ी कम होकर 0.95 lt से 0.88 lt हो गई, और SSP की बिक्री 2.25 lt से 2.11 lt हो गई. लेकिन, यूरिया की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 17.97 lt से 21.55 lt हो गई है और कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 5.34 lt से 5.45 lt हो गई है.

सरकार ने कहा कि 12 दिसंबर तक-

  • यूरिया 66.56 लाख टन
  • DAP 20.67 लाख टन
  • MOP 7.09 लाख टन
  • कॉम्प्लेक्स 40.13 लाख टन
  • SSP 20.96 लाख टन उपलब्ध था.

सरकारी के मुताबिक, इतना खाद पूरे महीने की मांग को पूरा करने के लिए काफी है. अंग्रेजी अखबार 'बिजनेसलाइन' की एक रिपोर्ट में फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के हवाले से बताया गया कि मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान यूरिया की बिक्री 216.4 लाख टन, DAP की 57.2 लाख टन, MOP की 13 लाख टन, कॉम्प्लेक्स की 89.2 लाख टन और SSP की 34.8 लाख टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.4 प्रतिशत से 18.5 प्रतिशत ज़्यादा है.

फर्टिलाइज़र की डिमांड का अनुमान

राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर, कृषि मंत्रालय ने दिसंबर महीने में फर्टिलाइज़र की डिमांड का अनुमान लगाया है. ऐतिहासिक रूप से अक्टूबर-जनवरी के मुख्य रबी बुवाई के मौसम में सबसे ज़्यादा बिक्री होती है. अनुमान के मुताबिक, 43.78 लाख टन यूरिया, 8.13 लाख टन DAP, 2.80 लाख टन MOP, 15.26 लाख टन कॉम्प्लेक्स और 4.85 लाख टन SSP की जरूरत होगी. राज्य के कई हिस्सों में यूरिया की कमी की शिकायतों के बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस हफ़्ते की शुरुआत में जिला मजिस्ट्रेट और डिविजनल कमिश्नरों के साथ अपनी रेगुलर मीटिंग में स्थिति की समीक्षा की.

यूरिया की कमी से साफ इनकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस हफ़्ते लोकसभा में देश में यूरिया की किसी भी कमी से इनकार किया और कहा कि इसकी बढ़ी हुई मांग अच्छे मॉनसून के कारण है और देश को बंपर फ़सलों की पैदावार का एक और साल मिलने की उम्मीद है. उन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए ₹1.32 लाख करोड़ के अतिरिक्त खर्च की मांग की, जिसमें अकेले खाद सब्सिडी के लिए ₹18,525.1 करोड़ शामिल हैं. सीतारमण ने यह भी बताया था कि देश "लगातार इंपोर्ट कर रहा है", अक्टूबर में 20.21 लाख टन इंपोर्ट हुआ, जबकि नवंबर-दिसंबर में लगभग 17.5 लाख टन यूरिया आने वाला था. यूरिया का इंपोर्ट सरकार की कैनालाइजिंग एजेंसी के ज़रिए किया जाता है और सरकार ही इसका फैसला करती है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!