मात्र 150 रुपये में खरीदें 12 सब्जियों की बीज के किट, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

मात्र 150 रुपये में खरीदें 12 सब्जियों की बीज के किट, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बरसात के सीजन में बोई जाने वाली सब्जियों के बीज का बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

12 सब्जियों की बीज के किट12 सब्जियों की बीज के किट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 03, 2024,
  • Updated Aug 03, 2024, 4:01 PM IST

बरसात का मौसम आते ही बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छुने लगते हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जेब ढिल्ली करके हरी सब्जी का सेवन करना पड़ता है. लेकिन अगर आप किचन गार्डनिंग करने के शौकिन हैं तो बरसात का मौसम सब्जी उगाने के लिए काफी बेहतर है. इस मौसम में आप अपने किचन गार्डन, बालकनी या टैरेस पर सब्जी उगा के महंगी सब्जी खरीदने से बच सकते हैं. ऐसे में कुछ ऐसी ही हरी और पत्तेदार सब्जियां हैं जिनके बीज को खरीदकर आप इसकी खेती कर सकते हैं.

सब्जी के इस किट में 12 अलग-अलग सब्जियों के बीज मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इन सब्जियों को उगाना चाहते हैं और बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से सब्जियों के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें सब्जियों के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बरसात के सीजन में बोई जाने वाली सब्जियों के बीज का बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

खूद उगाएं हरी और ताजी सब्जियां

हरी सब्जी खाना हर किसी को पसंद है. इसके लिए लोग महीने में काफी रुपये खर्च करते हैं. इसके बावजूद भी लोगों को ताजी और शुद्ध सब्जी नहीं मिल पाती है क्योंकि अधिकांश किसान जल्दी और अधिक पैदावार के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं. इससे हरी सब्जियों की ताजगी और स्वाद पर असर पड़ा है. ऐसे में आप इन 12 सब्जियों के बीज को मंगवा कर इसकी खेती करके हरी और ताजी  सब्जी उगा के खा सकते हैं.

सब्जियों के बीज की जानें कीमत

आमतौर पर लोगों को किस मौसम में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए और उसके बीज को लेकर काफी दिक्कत होती है. ऐसे में बरसात सीजन में खेती करने वाले किसानों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पत्तेदार हरी सब्जियों के बीज बेच रहा है. इसमें 12 हरी और पत्तेदार शामिल है. वहीं ये सभी 12 सब्जियों के बीज कीट फिलहाल 25 फीसदी छूट के साथ मात्र 150 रुपये में मिल रहा है. इसे खरीद कर आप आसानी से इन सब्जियों की खेती कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!