ज्ञान-नवाचार, एकता का संगम बना पूसा का फैकल्टी इवेंट, 22 राज्यों के 89 संकाय अध्यक्ष ले रहे भाग

ज्ञान-नवाचार, एकता का संगम बना पूसा का फैकल्टी इवेंट, 22 राज्यों के 89 संकाय अध्यक्ष ले रहे भाग

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय- पूसा, समस्तीपुर में नव नियुक्त फैकल्टी सदस्यों के लिए गुरु दक्षता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत एक महीने के अन्दर कृषि सहित अन्य मुद्दे पर विशेषज्ञों 87 व्याख्यान होंगे.

RPCAU Faculty EventRPCAU Faculty Event
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • May 13, 2025,
  • Updated May 13, 2025, 4:33 PM IST

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में नव नियुक्त फैकल्टी सदस्यों के लिए एक महीने का 'गुरु दक्षता' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है. वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के उप महानिदेशक (शिक्षा), डॉ. आर.सी. अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की रीढ़ उसकी उत्कृष्ट मानवशक्ति होती है. उन्होंने संकाय सदस्यों को शिक्षण में सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने और छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का भविष्य अब इन नए संकाय सदस्यों के हाथों में है.

22 राज्यों के 89 संकाय अध्यक्ष लेंगे हिस्सा

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कुलपति डॉ. पुन्यव्रत सुविमलेंदु पांडे ने संकाय सदस्यों की नियुक्ति में शामिल कठोर चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने देश भर से प्रतिभाशाली दिमागों का चयन किया है और गुरु दक्षता कार्यक्रम उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में 22 राज्यों के 89 संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं, जो विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय एकता और विविधता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उल्लेखनीय है कि भाग लेने वाले संकाय सदस्यों में से 39 महिलाएं हैं, जो विश्वविद्यालय के लिंग समावेश पर जोर को दर्शाता है.

कृषि के विकास के लिए एक सार्थक कदम 

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के रजिस्ट्रार डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों को नवीनतम ज्ञान और कौशल से सुसज्जित करना है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए व्याख्यान और संवाद संकाय सदस्यों को मूल्यवान अनुभव और अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे. फैकल्टी इंडक्शन कोर्स के निदेशक डॉ. रामदत्त ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा और अंततः छात्रों और कृषि समुदाय को लाभान्वित करेगा.

एक महीने में कृषि विशेषज्ञों के 87 व्याख्यान 

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में गुरु दक्षता," समारोह के तहत एक महीने के दौरान शैक्षणिक, अनुसंधान और उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा 87 व्याख्यान दिए जाएंगे, जिनमें शिक्षा शास्त्र, अनुसंधान, बौद्धिक संपदा अधिकार, कॉपीराइट, प्रशासन, वित्त और अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, संकाय सदस्य कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और अनुसंधान केंद्रों का दौरा भी करेंगे ताकि उनके कामकाज का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें.

MORE NEWS

Read more!