Agriculture jobs: NSC में निकली बंपर वैकेंसी, एग्जाम डेट, सिलेबस और सैलरी की डिटेल्स जानें

Agriculture jobs: NSC में निकली बंपर वैकेंसी, एग्जाम डेट, सिलेबस और सैलरी की डिटेल्स जानें

एनएससी की यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को ली जाएगी. इसमें एग्रीकल्चर ट्रेनी और एग्रीकल्चर स्टोर ट्रेनी के पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 49 पद ट्रेनी और 19 पद एग्रीकल्चर स्टोर्स के लिए हैं. ध्यान रखें कि यह परीक्षा ऑल इंडिया सर्विस लायबिलिटी के आधार पर होगी. यानी चुने गए कैंडिडेट को एनएससी की जरूरतों के आधार पर देश के किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है.

BPSC 70th CCE Prelims set for December 13-14, no date changeBPSC 70th CCE Prelims set for December 13-14, no date change
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 10, 2024,
  • Updated Dec 10, 2024, 12:12 PM IST

राष्ट्रीय बीज निगम (National seeds corporation/NSC) ने कृषि में 68 ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकाली है. हालांकि इसमें आवेदन करने की तारीख बीत चुकी है, लेकिन जिन लोगों ने अप्लाई किया है, उन्हें कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लेना चाहिए. जैसे परीक्षा की तारीख क्या है, सिलेबस क्या रहेगा, सैलरी कितनी मिलेगी और परीक्षा का पैटर्न आदि. इन सभी बातों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.

एनएससी की यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को ली जाएगी. इसमें एग्रीकल्चर ट्रेनी और एग्रीकल्चर स्टोर ट्रेनी के पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 49 पद ट्रेनी और 19 पद एग्रीकल्चर स्टोर्स के लिए हैं. ध्यान रखें कि यह परीक्षा ऑल इंडिया सर्विस लायबिलिटी के आधार पर होगी. यानी चुने गए कैंडिडेट को एनएससी की जरूरतों के आधार पर देश के किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है.

NSC परीक्षा की जरूरी बातें

  • पद- ट्रेनी (एग्रीकल्चर). ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर)
  • वैकेंसी- 68 (कुल)
  • सेलेक्शन मोड- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • सैलरी- 24616 रुपये प्रति माह
  • आवेदन प्रक्रिया- 01-साल ट्रेनिंग
  • आधिकारिक वेबसाइट- www.natinalseedscor.com

NSC एग्जाम डेट

राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) ने घोषणा की है कि अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को तय है. जिन कैंडिडेट ने पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा की तैयारी उसी के अनुसार करनी चाहिए. परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट, जैसे एडमिट कार्ड जारी होना, परीक्षा सेंटर की डिटेल या परीक्षा प्रोग्राम में कोई भी बदलाव के लिए नियमित रूप से आधिकारिक NSC वेबसाइट को देखते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: KCC: किसान क्रेडिट कार्ड पर RBI का सबसे बड़ा फैसला, किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

NSC ट्रेनी सेलेक्शन प्रोसेस

  • स्टेज 1- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • स्टेजी 2- सीबीटी मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
  • स्टेज 3- सीबीटी मेरिट, कागजात और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

NSC एक्जाम पैटर्न

कुल अवधि- 90 मिनट
कुल प्रश्न- 100

एक्जाम स्ट्रक्चर

पार्ट 1- पोस्ट के मुताबिक नॉलेज से जुड़े 70 सवाल.
पोर्ट 2- एप्टिट्यूड, रिजनिंग, करंट अफेयर्स, जीके, कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े 30 प्रश्न

स्कोरिंग

सवाल के सही जवाब पर 1 अंक
निगेटिव मार्किंग- हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स की कटौती
अधिकतम मार्क्स- 100
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स- 100 में से 35

कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग

कैंडिडेट को सीबीटी में कम से कम 35 अंक जरूर लाना होगा, तभी उन्हें अगले स्टेज के लिए चुना जाएगा. हालांकि 35 अंक पाने का मतलब ये कतई नहीं है कि कैंडिडेट का उस पोस्ट के लिए सेलेक्शन पक्का है.

NSC ट्रेनी सिलेबस

एनएससी ट्रेनी पोस्ट के लिए दो सेगमेंट में परीक्षा ली जाती है. पहला, ऑनलाइन बेस्ड एक्जाम और उसमें चुने गए कैंडिडेट का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. टेस्ट 100 अंकों का होता है जिसमें हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग है. 

परीक्षा के सेक्शन ए में प्रोफेशनल नॉलेज की परीक्षा होती है जिसमें 70 सवाल होते हैं और कुल 70 मार्क्स होते हैं. इसके लिए 90 मिनट दिया जाता है. सेक्शन बी में एप्टिट्यूड, लॉजिकल रिजनिंग, जनरल इंग्लिश, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और कंप्यूटर के 30 सवाल होंगे और कुल 30 मार्क्स होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय होगा. इस तरह कुल 100 सवाल के लिए 100 मार्क्स और 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

NSC ट्रेनी सैलरी

जिस ट्रेनी को चुना जाएगा, उसे हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर 24,616 रुपये (डीए भी शामिल) एक साल की अवधि के लिए दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान अगर परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो उसे 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया जाएगा. ट्रेनिंग सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद जूनियर एक्जिक्यूटिव रोल दिया जाएगा जिसमें सैलरी 17,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक होगी.

ये भी पढ़ें: Agri Quiz: किस फसल की वैरायटी है काशी नंदिनी, 60 दिनों में हो जाती है तैयार

चुने गए कैंडिडेट को 1,40,000 रुपये (एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए 70,000 रुपये) का एक बॉन्ड भरना होगा जिसमें कॉरपोरेशन में कम से कम 3 साल काम करने का वादा देना होगा. जिन कैंडिडेट को स्थायी नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें एक कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा, लेकिन उन्हें भविष्य में किसी रोजगार की गारंटी नहीं होगी.

 

MORE NEWS

Read more!