देश के प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अब नई दिल्ली के पूसा कैंपस में पूसा एग्री कृषि हाट (PUSA Agri Krishi Haat) में किसान बाजार खुला है. यहां से आप जैविक उत्पाद सीधे किसानों से खरीद सकते हैं.
इस बाजार में देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले किसानों के लिए 60 दुकानें बनाई गईं हैं और यहां फिलहाल 15 से ज्यादा राज्यों के किसानों ने अपनी दुकान शुरू कर दी हैं.
अगर आप भी राजस्थान की प्रसिद्ध कैर सांगरी और कसूरी मेथी या यहां के अन्य शुद्ध खाद्य उत्पाद दिल्ली में खरीदना चाहते हैं तो अब आप पूसा नई दिल्ली में खुले एग्री कृषि हाट से ले सकते हैं.
देश के जैविक किसानों को और सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल है कि देश की राजधानी नई दिल्ली में इस तरह की दुकाने खोली गई हैं. यहां आने वाले लोगों को भी यह पहल काफी पसंद आ रही है.
देश के विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न किसानों द्वारा पूसा एग्री कृषि हाट (PUSA Agri Krishi Haat) में खोली गई दुकानों में मिल रहे जैविक उत्पाद ऑनलाइन व दूसरे माध्यम से खरीदने के मुकाबले यहां किफायती दामों में मिल रहे हैं. इन सभी उत्पाद की विशेषता और इसके लाभकारी गुणों की भी जानकारी ग्राहकों को दी जाती है.
यहां पर मौजूद एक किसान से हमने बात की जो राजस्थान से आते हैं, उन्होंने बतया कि खेजड़ी के फली सांगरी से बनी सब्जी मारवाड़ के साथ राजस्थान में पीढ़ियों से लोग खाते आ रहे हैं. इसको अब विदेश में भी पसंद किया जा रहा है. खेजड़ी के फली सांगरी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल घटाने में काफी मदद मिलती है.
दिल्ली के पूसा एग्री कृषि हाट में राजस्थान के इस स्टोर में जैविक तरह से उगाए गए चने और दाल भी बेचने के लिए रखे गए हैं. इस स्टोर पर सभी उत्पाद बिना किसी रसायन की मदद से उगाए गए हैं.
पूसा एग्री कृषि हाट में आर्गेनिक मसालों की भी धूम देखने को मिल रही है, बीते वर्षों में हमने देखा है कि बाजार में आए दिन मसालों में मिलावट की खबरें हमें सुनने को मिलती हैं. यहां आने वाले ग्राहकों इन सभी उत्पाद की विशेषता और इसके लाभकारी गुणों की भी जानकारी दी जाती है.