देश में कई तरह की फलों और सब्जियों की खेती और उत्पादन किया जाता है. इनमें से कुछ फलों और सब्जियों की कीमत नॉर्मल होती है. वहीं कुछ की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी के मन में खरीदने के लिए विचार भी नहीं आए. लेकिन आज हम कुछ ऐसे विदेशी फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
अगर आपसे कोई यह कहे कि इस फल की कीमत लाख रुपये है, तो आप हैरान रह जाएंगे और कीमत पर शायद ही भरोसा करेंगे. हालांकि, देश-दुनिया में कई ऐसे फल और सब्जियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. ये फल और सब्जियां बहुत मुश्किल से तैयार होती हैं. इनमें से कुछ की तो नीलामी भी होती है.
यूबरी मेलन, दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है. साल 2021 में यूबरी मेलन फल को 18 लाख रुपये में बेचा गया तो वहीं, पिछले साल यानी 2022 में लगभग 20 लाख रुपये में बेचा गया था. यूबरी मेलन फल को तैयार होने में लगभग 100 दिन लगते हैं. यूबरी मेलन फल महंगा इसलिए होता है, क्योंकि इसकी खेती में किसानों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसके अलावा, सही आकृति और मिठास वाले फलों को ही नीलामी में बिक्री के लिए चयनित किया जाता है.
रूबी रोमन अंगूर को भी दुनियाभर में सबसे महंगे फलों में से एक माना जाता है. इसकी खेती जापान के इशिकावा में होती है. रूबी रोमन अंगूर आकार में समान्य अंगूर की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. साथ ही यह अंगूर समान्य अंगूरों के मुकाबले ज्यादा मीठा और रसभरा होता है. इस अंगूर के एक गुच्छे में 24-26 अंगूर होते हैं. साल 2022 में नीलामी के दौरान इस अंगूर के एक गुच्छे को 8.8 लाख रुपये में बेचा गया था.
इसी प्रकार जापान के मियाजाकी में प्रमुख रूप से पाये जाने वाले ताईयो नो तामागो आम इतना महंगा होता है कि इस आम को खरीदने के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत 2.7 लाख रुपये है. वहीं, यह भारत में बिहार के पूर्णिया और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी पाया जाता है.
स्क्वॉयर तरबूज की कीमत 100 डॉलर (लगभग 6,500 रुपये) से शुरू होती है. वहीं इसकी खेती जापान में होती है. स्क्वॉयर तरबूज की औसतन कीमत लगभग 16 हजार रुपये होती है. हालांकि, जिस साल इसकी अच्छी उपज नहीं होती, उस साल ये 41 हजार रुपये तक बिकता है.