घर में गार्डन होने के बहुत सारे फायदे होते हैं. सबसे पहले तो गार्डन की वजह से आप प्रकृति से जुड़े रहते हैं. वहीं हरियाली के बीच सुकून महसूस होता हैं और साथ ही घर की खूबसूरती भी बढ़ती है. अच्छी बात यह है कि गार्डन में आप सब्जियां भी उगा सकते हैं. बहुत से लोगों को घर में बागवानी करने का शौक रहता है तो अपने घर में बेकार और बिना यूज़ में आने वाली चीजों से गार्डन की सुंदरता बढ़ा सकते हैं और साथ ही कई तरह के काम में उन चीज़ों को ले सकते हैं.
लोग कितनी बार घरेलू चीजों को खराब समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन चीजों का इस्तेमाल गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के काम आ सकता है. इनमें बहुत सारी चीज़ें है, जैसे कि पहने हुए जूते, जिसमें में मिट्टी भरकर उसे गमले के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. वहीं उसमें आसानी से पौधा लगा सकते हैं.
घर में बेकार पड़े बोतल को न फेंके. क्योंकि ये आपके गार्डन की शोभा बढ़ा सकता हैं. इनका इस्तेमाल पौधों को लगाने में और गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने में कर सकते हैं. दरअसल बोतल पर कलरफुल से रंग पेंट कर दें और अंदर मिट्टी भरकर कोई रंगीन फूल का सब्जी का पौधा लगा सकते है. इससे गार्डन का लुक ही बदल जाएगा और सब्जी भी मिल जाएगी.
कॉफी का आखिर गार्डन में क्या यूज़? आप सोच रहे होंगे कि कॉफी की चुस्कियां जरूर गार्डन में बैठकर ली जाती है पर कॉफी का गार्डेने में इस्तेमाल होगा. दरअसल कॉफी पौधों में कीटाणुओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है. गार्डन में पौधों के ऊपर कॉफी में पानी मिलाकर पौधों पर छिड़कने से पौधों को बहुत फायदा मिलता है. वहीं इससे पैदावार में भी बढ़तरी होती है.
कागज या अखबार का भी इस्तेमाल लोग गार्डन में और पेड़ पौधों को ठंड से बचाने के लिए कर सकते है. दरअसल अखबार को ठंड में पौधों को बचाने के लिए कागज से पौधों को ऊपर से ढक कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पौधा खराब होने से बच जाता है.
जब भी गाड़ी का टायर खराब हो जाए तो आप इसे फेंके नहीं उस टायर के ऊपर अच्छे से रंग दें और टायर में मिट्टी भरकर आप पौधे लगा सकते है. वहीं इसे गार्डन में बीच में लगा लगाने से गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाती है.