उत्तर प्रदेश में गेहूं और मिलेट्स यानी मोटे अनाज के बीजों की कमी महसूस की जा रही है और किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय कृषि सचिव से मुलाकात की और दिल्ली में बीज संकट पर दोनों ने चर्चा की.