रबी में ICAR की नई गेहूं किस्म HD3388 की बुवाई की सलाह, किसानों को 125 दिन में मिलेगी 52 क्विंटल उपज 

रबी में ICAR की नई गेहूं किस्म HD3388 की बुवाई की सलाह, किसानों को 125 दिन में मिलेगी 52 क्विंटल उपज 

भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) ने गेहूं की नई उत्तम किस्म गेहूं एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) पेश की है. इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत 6 राज्यों में बुवाई की सलाह दी है. पहाड़ी इलाकों कि किसान इस गेहूं की किस्म की बुवाई नहीं करें. 

ICAR की नई गेहूं किस्म HD3388 की रबी सीजन में बुवाई की सलाह.ICAR की नई गेहूं किस्म HD3388 की रबी सीजन में बुवाई की सलाह.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Oct 03, 2024,
  • Updated Oct 03, 2024, 12:45 PM IST

रबी सीजन में गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की नई वैरायटी गेहूं एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) पेश की है. किसानों को सलाह दी गई है कि पर्याप्त सिंचाई वाले इलाकों के लिए यह गेहूं किस्म उत्तम है. अत्यधिक गर्म मौसम में भी यह किस्म बंपर उपज देती है. नई किस्म बुवाई के 125 दिनों में तैयार हो जाती है और इसके आटे की रोटी बेहद स्वादिष्ट बनती है. इस वजह से इस गेहूं की बाजार में मांग भी अधिक रहने की संभावना को देखते हुए ICAR ने इसकी खेती का सुझाव दिया है. 

ICAR-IARI ने पेश की गेहूं एचडी3388 किस्म 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) ने गेहूं की 11 से ज्यादा किस्में बीते कुछ समय में विकसित की हैं, जिनमें नई उत्तम किस्म गेहूं एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) भी शामिल है. अधीन भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान के अनुसार स्वादिष्ट रोटी बनने के चलते इसकी मांग बाजार में अधिक रहने वाली है. एक्सपर्ट ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम के किसानों को इस किस्म की बुवाई की सलाह दी है. पहाड़ी इलाकों कि किसान इस गेहूं की किस्म की बुवाई नहीं करें. 

अत्यधिक गर्म मौसम झेलने में सक्षम 

अत्यधिक गर्म मौसम झेलने में सक्षम होने के चलते इस नई उत्तम किस्म गेहूं एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) को रबी सीजन में मैदानी इलाकों में बुवाई की सलाह दी गई है. भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) के अनुसार वे किसान इस किस्म की बुवाई करें जिनके खेत खरीफ फसल कटाई के बाद समय पर खाली हो जाएंगे और जहां सिंचाई की पर्याप्त सुविधा है. क्योंकि, यह किस्म पानी तो कम लेती है लेकिन समय पर पानी नहीं मिलने पर पौधे के विकास पर असर पड़ने लगता है. 

125 दिन में मिलेगी 52 क्विंटल उपज 

भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) के अनुसार मैदानी इलाकों में गेहूं की यह उत्तम किस्म गेहूं एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) जल्दी तैयार होती है. इसे बुवाई के 125 दिन बाद काटा जा सकता है. जबकि, गेहूं की अन्य किस्में 145 से 160 दिन तक का समय तैयार होने में लेती हैं. यह गेहूं किस्म प्रति हेक्टेयर 52 क्विंटल पैदावार देने में सक्षम है. जबकि, फसल में होने वाले कई रोगों से लड़ने में सक्षम होने के चलते इसकी खेती में लागत भी कम रहती है. 

कहां से खरीदें गेहूं की नई किस्म के बीज 

गेहूं की यह उत्तम किस्म एचडी3388 (Wheat HD 3388 Variety) रबी सीजन में बुवाई के लिए उत्तम बताई गई है. इस किस्म के बीज को पूसा नई दिल्ली से खरीदा जा सकता है. जबकि, नेशनल सीड कॉरपोरेशन (NSC) के जरिए भी किसान खरीद सकते हैं. जबकि, जिला, राज्य स्तर पर किसान विज्ञान केंद्र और बीज केंद्रों से इस नई उत्तम गेहूं किस्म को खरीदा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!