कर्नाटक के कई जिलों में खाद संकट की खबरें आ रही हैं. यहां किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. यूरिया की भारी कमी से किसान परेशान हैं और सैकड़ों किसान अपनी फसलों के लिए खाद पाने के लिए सहकारी समितियों के बाहर रात भर डेरा डाले हुए हैं. किसान दिन रात लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे हैं. कोप्पल जिले में किसान अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े हो रहे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. किसान अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइनों में आधार कार्ड की कॉपी लगा रहे हैं. कोप्पल से एक तस्वीर सामने आई है जहां किसानों ने खुद को लाइन में लगाने के बदले आधार कार्ड की कॉपियां लगा दीं. यहां खाद पाने के लिए किसानों को आधार दिखाना जरूरी है.
कोप्पल जिले में यूरिया लेपित खादों की भारी कमी देखी जा रही है. किसान खेती के लिए इस खाद की भारी मांग कर रहे हैं जबकि सप्लाई में परेशानी देखी जा रही है. सोमवार रात (28 जुलाई) को कोप्पल तालुका के मुदाबल्ली गांव के सैकड़ों किसान अगली सुबह अपने हिस्से का यूरिया मिलने की उम्मीद में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के बाहर सोए रहे. मॉनसून की बारिश के बाद खड़ी फसलों को खाद मिले, इसके लिए यूरिया की तत्काल जरूरत हो गई है. हालांकि, मांग और आपूर्ति के बीच भारी अंतर के कारण जिले भर के किसान जूझ रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ी हुई कीमतों पर कालाबाज़ारी के आरोप सामने आ रहे हैं.
मंगलवार सुबह (29 जुलाई) मुदाबल्ली समिति में सुबह 7 बजे यूरिया वितरण शुरू हुआ, लेकिन केवल 200 से 300 बैग ही उपलब्ध थे, जबकि लगभग 700-800 किसान बेचैनी से इंतज़ार कर रहे थे. इससे किसान समुदाय में निराशा और हताशा साफ़ दिखाई दे रही थी. स्थानीय किसानों ने सरकार के जरिये खाद की समय पर आपूर्ति न करने और समिति के अधिकारियों पर पर्याप्त मात्रा में भंडारण न करने का आरोप लगाया. एक पीड़ित किसान ने कहा, "खादों की गंभीर जरूरत के बावजूद, सहकारी समिति ने पर्याप्त भंडारण नहीं किया है, और सरकार पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं कर रही है."
सोसाइटी में भारी भीड़ जमा होने के कारण, खाद बांटने की प्रक्रिया को प्रबंधित करने के लिए पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी. वही इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार ने हमला बोला है. कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा है कि कीटनाशक संकट के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा.
बीजेपी युवा मोर्चा ने मंगलवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. उनका आरोप है कि कर्नाटक सरकार किसानों को गुमराह करने के लिए कृत्रिम कीटनाशकों का वितरण कर रही है और नकली कमी पैदा कर रही है. यह विरोध प्रदर्शन बेंगलुरु को छोड़कर सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा.(नागार्जुन का इनपुट)