सस्ते दाम पर यहां से खरीदें तोरई की बेस्ट किस्म, ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए पढ़ें ये खबर

सस्ते दाम पर यहां से खरीदें तोरई की बेस्ट किस्म, ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए पढ़ें ये खबर

किसान आज कल नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं, गर्मी आते ही तोरई की मांग बाजारों में बढ़ जाती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन तोरई की खास किस्म संपन्न का बीज बेच रहा है.

तोरई की बेस्ट किस्मतोरई की बेस्ट किस्म
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 8:28 AM IST

गर्मियों का मौसम आते ही बाजारों में ठंडी तासीर वाली सब्जियों का डिमांड बढ़ जाता है. ऐसे में उपज शुरू होने के बाद किसानों की हर दिन कमाई कराने वाली एक ऐसी ही सब्जी तोरई है, इसलिए इसे नकदी फसल भी कहा जाता है. देश के कई हिस्सों में किसान तोरई की खूब बुवाई करते हैं. गर्मी में शरीर को जरूरी अपने पोषक तत्वों की भरपाई के लिए अप्रैल के बाद से तोरई की मांग और खपत बढ़ जाती है. इसीलिए तोरई की उपज को गर्मी के मौसम में हासिल करना बेहतर माना जाता है. तोरई ऐसी फसल है, जिसकी बुवाई बीज और पौधों दोनों तरह से की जा सकती है. 50-60 दिनों में तोरई फल देना शुरू कर देती है. लेकिन, सबसे जरूरी है तोरई का अच्छी क्वालिटी का बीज मिलना. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आप तोरई के बीज मंगा सकते हैं और बाजार भाव से यह सस्ती भी मिलेंगे.

यहां से खरीदें तोरई के बीज

किसान आज कल नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं, गर्मी आते ही तोरई की मांग बाजारों में बढ़ जाती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन तोरई की खास किस्म संपन्न का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

तोरई के बीज की खासियत

तोरई की संपन्न किस्म के बीज की ये खासियत होती है इसके फल चिकने और बिना बालों वाले होते हैं. इस किस्म के तोरई हल्के हरे होते हैं. इसके एक बेल में 12 से 16 फल आता है. साथ ही यह किस्म वसंत, गर्मी और खरीफ मौसम के लिए उपयुक्त है. इसकी गर्मी वाले फलों की तुडाई 50-55 दिनों में तैयार हो जाता है और औसत उपज 140 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है.

बीज पर फ्री मिलेगा ये सामान 

आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन के लिए संपन्न किस्म के तोरई की खेती कर सकते हैं. इसके 2 पैकेट बीज को खरीदने पर एक मग फ्री में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर 2 मार्च तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें तोरई के बीज की कीमत की तो इसका 25 ग्राम का पैकेट आपको फिलहाल 33 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 123 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.

बंपर उपज के लिए ये हैं टिप्स 

  • कृषि एक्सपर्ट बताते हैं कि तोरई की बुवाई के बाद किसानों को फसल सिंचाई और मिट्टी की देखभाल करनी बेहद जरूरी होती है.
  • इसके अलावा पौधों के विकास के लिए बुवाई के समय 20 किलो नाइट्रोजन की मात्रा और 30 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए.
  • इसके बाद समान रूप से दूसरी खुराक पौधों में फूल आने के समय देनी चाहिए.
  • तोरई की फसल को केवड़ा और भूरी रोग का खतरा ज्यादा रहता है.
  • इन रोग से फसल को बचाने के लिए थाइरम नामक फंफुदनशक 2 ग्राम दवा प्रति किलोग्राम बीज दर से उपचार करना चाहिए.

MORE NEWS

Read more!