बिहार के किसान इन दिनों खाद की समस्या से परेशान है. पिछले कई दिनों से राज्य में खाद मौजूद नहीं हैं. गेहूं की सिंचाई के बाद यूरिया खाद (Urea) की जरूरत है. लेकिन राज्य में खाद मौजूद नहीं होने से किसान उत्तर प्रदेश से खाद लाने को मजबूर हैं. बिहार के किसान (Bihar Farmers) दोगुने भाव पर यूपी से खाद ला रहे हैं. खाद को लेकर बिहार और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच तनातनी से किसान पिस रहे हैं. किसान तक की टीम ने बिहार यूपी बॉर्डर (Bihar UP Border) पर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.