बिना मिट्टी के घास लगाने के तरीके को हाइड्रोपॉनिक सिस्टम कहते हैं. इस हाइड्रोपॉनिक सिस्टम से टैरिस गार्डन में सब्जी उगती हुई हम सबने देखी होंगी. लेकिन, बीकानेर जिले के बज्जू में बेरासर गांव में एक किसान ने घर में हाइड्रोपॉनिक सिस्टम से घास उगाना शुरू किया है. इससे उनकी हरे चारे की समस्या खत्म हो गई. अब वे सालभर हरा चारा अपनी मवेशियों को खिला रहे हैं. जिससे उन्हें दोहरा फायदा मिल रहा है. एक तरफ जहां हरे चारे के इंतजाम के झंझट से मुक्ति मिली है. वहीं साल भर हरा चारा मिलने से मवेशी भी अधिक दूध दे रहे हैं. इस वीडियो में जानिए हाइड्रोपॉनिक सिस्टम के बारे में.