ये हैं बीकानेर ज़िले के बेरासर गांव में रहने वाले किसान पुरखा राम. पुरखाराम ने अपने घर में गोबर गैस प्लांट लगाया है. इसमें 50% सब्सिडी उरमूल संस्थान ने दी. गोबर गैस प्लांट लगाने से पुरखा राम के घर का सिलेंडर का खर्चा खत्म हो गया. साथ ही प्लांट में गैस के बाद निकलने वाली गोबर की स्लरी (सिल्ट) खेतों में खाद के काम आती है. इससे वो जैविक खेती की ओर लौट रहे हैं. जैविक खाद से खेतों का उत्पादन, अच्छी गुणवत्ता का अनाज पैदा हो रहा है. इससे उन्हें भाव भी अच्छा मिल रहा है. इस तरह एक गोबर गैस प्लांट से पुरखा राम को कई फायदे हो रहे हैं. देखिए ये वीडियो.