भारत में मछली पालन आज एक बड़े व्यवसाय के तौर पर मशहूर है. गांवों से लेकर बड़े शहरों में भी बड़े पैमाने पर तालाबों में मछलीपालन किया जा रहा है. मछली पालन में तालाब एक बड़ा रोल अदा करता है. कई बार तालाब के निर्माण में एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है. तालाब का निर्माण और उसके आस-पास की स्थिति यह बताती है कि मछली पालन किस हद तक सफल रहेगा. अक्सर मछली पालक इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके तालाब के आसपास बेकार के पौधे इकट्ठा हो गए हैं. आज हम आपको बताते हैं कि इन बेकार के पौधों को कैसे हटाएं और अगर आपने इन पर ध्यान नहीं दिया तो कैसे यह आपकी कमाई को घटा सकते हैं.
तालाब के निर्माण में भले ही आप बहुत ज्यादा खर्च न करें लेकिन वह ऐसा हो जिससे आपको फायदा ज्यादा से ज्यादा मिले. आमतौर पर ऐसे तालाब जिनका प्रयोग न के बराबर है यानी उन तालाबों का प्रयोग जानवरों को नहलाने के लिए भी नहीं किया जाता है, वहां पर यह समस्या आम है. ऐसे तालाब अक्सर दलदल में तब्दील हो जाते हैं. साथ ही इनके आसपास बेकार के पेड़ पौधे उग आते हैं. इस तरह के तालाबों में तीन तरह के पौधे पाए जाते हैं-
यह भी पढ़ें-गुलाब के पौधे की छंटाई के बाद सूखने लगें टहनियां तो हो जाएं सावधान, तुरंत डालें ये खाद
यह भी पढ़ें-मछलियों के लिए जानलेवा है तालाब का पानी अधिक गर्म होना, समय रहते कर लें उपाय
सभी पौधे हानिकारक नहीं होते हैं और कुछ पौधे मछलियों को गर्मी के मौसम में सहारा भी देते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार तालाब के एक तिहाई हिस्से में पौधों का होना हानिकारक नहीं है. तालाब में अगर ज्यादा मात्रा में पौधे हैं तो फिर उन्हें जाल लगाकर या फिर इंसानों की मदद से उखाड़ा जा सकता है. अगर आप चाहें तो ऐसी मछलियों का प्रयोग भी कर सकते हैं जो इन पौधों का प्रयोग खुराक के तौर पर करके इन्हें खत्म कर देती हैं. केमिकल का प्रयोग तलाबा में करने से बचना चाहिए क्योंकि यह मछली के लिए खतरनाक हो सकता है.