अब रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे पौधे, चाय पत्ती की मदद से फ्री में लहलहा उठेगा गार्डन!

अब रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे पौधे, चाय पत्ती की मदद से फ्री में लहलहा उठेगा गार्डन!

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए लोग महंगे-महंगे फर्टिलाइजर खरीदते हैं, लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाली इन खादों से कोई खास फायदा नहीं होता है. इस खबर में आपको चाय पत्ती से बनी खास खाद के फायदे बताने जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल और ध्यान रखने वाली बातें भी बताएंगे. ताकि आपके घर में लगाए पौधों की तगड़ी ग्रोथ हो सके.

tea leaf fertilizertea leaf fertilizer
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Nov 25, 2024,
  • Updated Nov 25, 2024, 2:44 PM IST

गार्डनिंग करने वाला हर शख्स चाहता है कि उसके घर पर लगे पौधे पड़ोसी के गार्डन से अधिक ग्रोथ करें. गार्डन का खयाल रखने के लिए लोग महंगे-महंगे फर्टिलाइजर भी मंगाते हैं, लेकिन कई बार जलवायु और सही वातावरण का संतुलन मैच नहीं हो पाता जिसके चलते बाजार में बिकने वाले फर्टिलाइजर से फायदे नहीं मिलते हैं. गार्डन में हमेशा ऑर्गेनिक और देसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑर्गेनिक गार्डनिंग करने पर मिलने वाली पैदावार की गुणवत्ता अधिक अच्छी होती है. ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. आज आपको फ्री में बनने वाली चाय पत्ती की खाद के बारे में बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पौधों में नई जान डाल सकते हैं. 

चाय पत्ती की खाद के फायदे 

हमारे देश के लोग चाय को सिरदर्द की दवा के रूप में भी इस्तेमाल कर लेते हैं. चाय के दीवाने आपको चाय पीने के इतने फायदे और उसके गुण गिनवा देंगे कि उंगलियां कम पड़ जाएंगी. चाय हमारे लिए फायदेमंद है या नहीं, इसपर हम कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन चाय छानने के बाद बची चाय पत्ती पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. आइए इसके फायदे जान लेते हैं.

मिट्टी की संरचना में सुधार

चाय पत्ती से बनी खाद मिट्टी की हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. ये बहुत ही आसानी से मिट्टी में मिलकर उसकी गुणवत्ता को बढ़ाती है. इतना ही नहीं, मिट्टी में ऐयरेशन को भी बढ़ावा देती है. चाय पत्ती से बनी खाद जल निकासी को बेहतर बनाती है. ये मिट्टी के पीएच को एसिडिक बनती है जो पौधों के लिए फायदेमंद है. 

ये भी पढ़े: Dairy Cattle: गिर गाय से जुड़ी 3 खास बातें नहीं जानते होंगे आप? इसलिए है डेयरी किसानों की पहली पसंद

पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में असरदार

आपको बता दें कि चाय की पत्तियों में अमीनो एसिड, मल्टीविटामिन और सूक्ष्म तत्व होते हैं. ये तत्व किसी भी पौधों को बढ़ाने में सहायक होते हैं. चायपत्ती की खाद का इस्तेमाल करने पर पौधों में नाइट्रोजन की मात्रा मिलती है, जिससे उन्हें अधिक पोषण मिलता है. इसके अलावा इस खाद में वो सभी पोषक तत्व होते हैं जिससे पौधों को फायदा होता है.

चाय पत्ती की खाद बनाने का तरीका

चाय पत्ती की खाद के जितने फायदे हैं उससे भी आसान इसको बनाने का तरीका है. आप लगभग एक हफ्ते तक चाय छानने के बाद बची चायपत्ती को इकट्ठा कर लीजिए. अब चाय पत्ती को अच्छी तरह धो लें ताकि उससे दूध और शक्कर अच्छी तरह धुल कर निकल जाए. अब इन पत्तियों को लगभग 2 दिन अच्छी तरह धूप में सुखा लीजिए. अब दो चम्मच खाद डालें. इसके अलावा एक बोतल पानी में दो चम्मच चाय पत्ती खाद डालकर पानी में 2 दिन तक घोलें और गमले में डालें. इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं. 

खाद डालते समय ध्यान रखें ये बातें

चाय की पत्ती से बनी खाद का तरीका भी बहुत आसान है और इसके फायदे भी खूब हैं, लेकिन चाय पत्ती से बनी खाद का गलत इस्तेमाल करने पर पौधों में बुरा असर देखने के भी मिल सकता है. आपको बता दें इस खाद में नाइट्रोजन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, इसलिए इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर पौधे झुलस जाते हैं. छोटे पौधों में एक चम्मच और बड़े पौधों में दो चम्मच से अधिक खाद ना दें. हर महीने भी इस खाद का यूज करने से बचें. 

MORE NEWS

Read more!