घरों में फल-सब्जियां उगाने वाले लोग अक्सर कीटों से परेशान होते हैं. क्योंकि वे केमिकल पेस्टिसाइड्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं लेकिन कीटों से अपनी फसल बचाना चाहते हैं. ऐसे में, आप घर में ही ऑर्गनिक पेस्टिसाइड या कीट प्रतिरोधक बना सकते हैं. घर पर जैविक कीट प्रतिरोधक बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पडे़गी. आप घर में उपलब्ध चीजों से ही ये बना सकते हैं.
1. 3G पेस्टिसाइड
- घर में गार्लिक यानी लहसुन, ग्रीन चिली यानी हरी मिर्च, और जिंजर यानी अदर लें.
- हर एक की क्वांटिटी बराबर होनी चाहिए. इन सभी चीजों को साथ में पीस लें. और इस पेस्ट को एक रात के लिए ढककर रख दें.
- दूसरे दिन इस पेस्ट को एक से दो लीटर पानी में मिलाएं. इस पानी को फिर छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.
- आपका ऑर्गिनक पेस्टिसाइड तैयार है. शाम के समय पौधों पर स्प्रे करें और सुबह धूप निकलने से पहले पौधों को सामान्य पानी से स्प्रे कर दें.
2. डिशवॉश पेस्टिसाइड
- एक बड़ा चम्मच शुद्ध डिशवॉश लें, जिसमें कोई ब्लीच, डीग्रीज़र या डिटर्जेंट नहीं मिलाया गया हो. इसे एक लीटर पानी में मिलाएं.
- इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भर लें और पौधे की पत्तियों के दोनों तरफ और तने पर स्प्रे करें.
- हर 4-7 दिनों में आप पौधों पर स्प्रे करते रहें.
3. ऑइल स्प्रे
- 1 कप ऑइल में 1 बड़ा चम्मच डिशवॉश मिलाएं.
- इस मिश्रण को पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें और पौधे की पत्तियों के दोनों तरफ और तने पर स्प्रे करें.
- इस स्प्रे में मौजूद तेल कीड़ों को ख़त्म कर देता है, इसलिए यह एफिड्स, थ्रिप्स, माइट्स और स्केल पर प्रभावी है.
4. नीम ऑइल स्प्रे
- नीम के एक चम्मच तेल को एक लीटर पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें.
- इस मिश्रण को शाम के समय पौधे की पत्तियों के दोनों तरफ और तने पर स्प्रे करें.
- सुबह धूप निकलने से पहले पौधों पर सामान्य पानी से स्प्रे कर दें.
5. टमाटर के पत्तों से बनाएं पेस्टिसाइड
- टमाटर के पौधों में "टोमेटाइन" जैसे एल्कलॉइड होते हैं, जो एफिड्स और अन्य कीड़ों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर सकते हैं.
- टमाटर की पत्ती का स्प्रे बनाने के लिए, दो कप ताजा टमाटर की पत्तियों (जो पौधे के निचले हिस्से से ली जा सकती हैं) को काट लें.
- इन्हें पानी में डालें और रात भर ऐसे ही छोड़ दें.
- सुबह इस पानी को छानकर पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें.