अगर आप लेयर पोल्ट्री फार्म (Layer Poultry Farming) शुरू करने की सोच रहे हैं तो पहले ये वीडियो देख लीजिए. इस वीडियो में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी. बता दें कि बिहार (Bihar) के सूरजपुर गांव (Surajpur Village) के रहने वाले उदय प्रताप सिंह (Udai Pratap Singh) ने राइस मिल का बिजनेस (Rice Mill Business) बंद होने के बाद लेयर पोल्ट्री फार्म शुरू किया था. मजबूरी में शुरू हुए इस पोल्ट्री फार्म से अब उनको अच्छी कमाई हो ही है. किसान तक से बातचीत में उन्होंने लेयर पॉल्ट्री फार्मिंग को लेकर कई टिप्स बताएं हैं. देखें ये रिपोर्ट