कृषि क्षेत्र में ड्रोन (Drone) का उपयोग किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है, क्योंकि ये हवाई रोबोट उनके खर्च और समय बचाने में मदद करेंगे. ड्रोन के उपयोग से न केवल समय बल्कि उर्वरकों, कीटनाशकों एवं पानी की भी बचत होगी. जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. कोई भी किसान उर्वरकों के प्रयोग और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करके काफी बचत कर सकता है. पहले जहां 2.30 घंटे में एक एकड़ में छिड़काव होता था वहीं अब यह काम सिर्फ 7 मिनट में हो रहा है. भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर में ड्रोन का इस्तेमाल काफी नया है. देखिए ये वीडियो.