आप बकरी पालना चाहते हैं लेकिन शहर में रहने के चलते आपके पास जगह की कमी है. तो अब परेशान होने वाली बात नहीं है. मथुरा के केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) ने बकरी पालन में जगह की कमी को दूर करने के लिए दो मंजिला मकान बनाया है. एक बार बनाने के बाद 18 से 20 साल तक यह मकान चल जाता है. खास बात यह है कि इस मकान के दोहरे फायदे हैं. एक तो इससे जगह की कमी पूरी हो जाती है. वहीं बकरी के बच्चे तमाम तरह की बीमारियों से भी बच जाते हैं. देखें वीडियो