खेतों में काम को आसान बनाने के लिए लें इन ट्रैक्टर का सहारा, बढ़ेगा मुनाफा

खेतों में काम को आसान बनाने के लिए लें इन ट्रैक्टर का सहारा, बढ़ेगा मुनाफा

कीसानों के जीवन में ट्रैक्टर की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. ट्रैक्टर ना सिर्फ किसानों के कीमती समय की बचत करता है बल्कि दूसरे फसल की तैयारी करने का भी मौका मिलता है, जिस वजह से किसान दोहरी आमदनी का लाभ उठाते है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह है कि किसान कौन सा ट्रैक्टर खरीदें. आइये जानते हैं किस ट्रैक्टर को किसान कर रहे हैं पसंद.

खेतों में ट्रैक्टर की भूमिकाखेतों में ट्रैक्टर की भूमिका
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 21, 2023,
  • Updated Feb 21, 2023, 11:19 AM IST

आज के समय में किसानों के लिए ट्रैक्टर ना सिर्फ एक कृषि यंत्र है बल्कि किसानों के हर सुख दुख का साथी भी है. ट्रैक्टर का इस्तेमाल किसान खेती-बाड़ी से लेकर फसल को मंडी तक में पहुंचाने के लिए भी करते हैं. किसानों के जीवन में ट्रैक्टर की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. ट्रैक्टर ना सिर्फ किसानों के कीमती समय की बचत करता है बल्कि दूसरे फसल की तैयारी करने का भी मौका मिलता है, जिस वजह से किसान दोहरी आमदनी का लाभ उठाते है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह है कि किसान कौन सा ट्रैक्टर खरीदें. ऐसे में आज हम किसानों को बताएंगे की कौनसा ट्रैक्टर उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं किसानों द्वारा चुने गए उच्च ट्रैक्टर के बारे में:

महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor)

ट्रैक्टर जगत के सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों में से एक है महिंद्रा ट्रैक्टर. जिसने भारतीय किसानों के विश्वास को बनाए रखा हैं. इतना ही नहीं, महिंद्रा कंपनी सिर्फ और सिर्फ किसानों की जरूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती है. शायद यही एकमात्र कारण है कि किसान महिंद्रा ट्रैक्टर को इतना पसंद करते हैं. महिंद्रा टैक्टर कंपनी किसानों के लिए 15-75 एचपी तक के ट्रैक्टरों के अलग-अलग  मॉडल के साथ साथ MAHINDRA JIVO 225 DI 4WD  जैसे कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर भी बनाती है. यह बागवानी करने वाले किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

टैफे (TAFE)

TAFE भारत के Top 10 ट्रैक्टर ब्रांडों की सूची में शामिल है, लेकिन भारत में TAFE के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर मॉडल Eicher और Massey Ferguson केवल दो ही हैं. Eicher Tractor में अगर HP की बात की जाये, तो 18-55 HP  तक के अलग-अलग Tractor देखने को मिलेगा, जो किसानों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: जल्द खोले जाएंगे पांच हजार डेयरी बूथ, मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की थी घोषणा

सोनालिका (Sonalika)

इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की सोच के साथ खेती के कार्य करने में सक्षम है. इसके साथ ही डीजल व पैसे बचत करने में सक्षम हैं. यह कंपनी किसानों की उम्मीद पर बिल्कुल खरी उतरती हैं. किसान भाइयों को जिस वस्तु की आवश्यकता होती है, हमेशा उन बिंदुओ को पूरा करती है. Sonalika  में भी 20HP से लेकर 90HP तक के ट्रैक्टर भारतीय बाजारों में खरीदने के लिए उचित मूल्य पर मिल जाएंगे.

कुबोटा ट्रैक्टर (Kubota Tractor)

भारत में कुबोटा कृषि यंत्रो में ट्रैक्टर व सर्वश्रेष्ठ मशीनों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जो उच्च गुणवत्ता वाली मशीनरी की आपूर्ति करता है. इसके साथ ही सरल और किफायती खेती करने में सहायता प्रदान करता है. Kubota Tractor में 21-55HP के बीच ट्रैक्टरों का उत्पादन करती है, साथ ही विश्व स्तरीय मिनी ट्रैक्टरो का भी निर्माण करती है.

 

MORE NEWS

Read more!