मौजूदा समय में किसानों के लिए खेती-किसानी करना आसान होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि किसान अपनी खेती-बाड़ी में आधुनिक यंत्र यानी मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन मशीनों के इस्तेमाल से खेती करना बहुत ही आसान हो गया है. अब खेती में नई तकनीक के इस्तेमाल से न केवल समय की बचत होती है बल्कि उत्पादन भी अधिक होता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. इनमें से कुछ मशीनें ऐसी हैं, जिनका इस्तेमाल खेतों में कीटनाशक और खाद के छिड़काव के लिए किया जाता है. किसानों के लिए मार्केट में ऐसी ही एक खास मशीन आई है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या है इस मशीन की खासियत और कीमत.
पिछले महीने बिहार में आयोजित कृषि मेला में पहली बार सौर्य ऊर्जा से चलने वाले स्प्रेयर मशीन को पटना के गांधी मैदान में लाया गया है. इस मशीन को Niyo farm tech के द्वारा बनाया गया है. इस स्प्रेयर को सौर्य ऊर्जा से चलाया जाता है. वहीं, इस मशीन की खासियत ये है कि ये छः लोगों का काम अकेले करेगा. इस मशीन से एक एकड़ फसल पर लिकविड खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने में मात्र 15 मिनट से 30 मिनट का समय लगता है. इस मशीन की खासियत की बात करें तो इसकी टैंक कैपेसिटी 18 लीटर है. इसके अलावा किसानों के कंधे पर टांगने के लिए मजबूत नाईलोन का बेल्ट लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:- ट्रैक्टर का इंजन अब नहीं होगा ओवरहीट, बस रखना होगा इन 5 बातों का खयाल
इन मशीन को लेकर किसानों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है. बता दें कि इस स्प्रेयर मशीन को महिला किसान भी आसानी से चला सकती हैं, क्योकि ये मशीन ग्रीन एनर्जी पर बेस है. इस मशीन की बैटरी सोलर से चार्ज होती है, जिसमे चार घंटे लगते हैं. वहीं, एक बार चार्ज होने पर इससे 4 से 5 एकड़ खेतो में छिड़काव किया जा सकता है. ये मशीन काफ़ी हल्का है, इसमें 6 नोजल लगा हुआ है, जिससे एक साथ 12 फिट तक छिड़काव किया जा सकता है. इस स्प्रेयर का भारत के अलग शहरों के साथ-साथ विदेश में भी सप्लाई किया जा रहा है. वहीं, ये मशीन किसानों को 12 से 18 हजार रुपये में मिल जाएगा.