कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर्स में एक सुपर स्पेशल ट्रैक्टर है John Deere 3028 EN है जो साइज में छोटा है लेकिन खेती के बड़े काम करने में एक्सपर्ट है. ये 28HP का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जो 900 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. ये हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका मतलब है कि इससे किसी भी उपकरण या ट्रॉली को कनेक्ट करके खेती के काम किये जायें तो ये उनको बढ़िया तरीके से कर सकता है. ये मिड सेगमेंट का ट्रैक्टर है जिसमें इंजन, ब्रेक और बाकी फीचर्स बड़े ट्रैक्टर्स के जैसे हैं. जॉन डीयर के इस ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है.
ये भी पढ़ें:-Best Tractor: 10 लाख से कम कीमत में ये है सबसे दमदार ट्रैक्टर, बड़ी आसानी से चलाएगा खेती के बड़े-बड़े उपकरण
अगर 8 लाख से कम के बजट में दूसरा बेस्ट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो Kubota MU450 भी अच्छा ऑप्शन है. 45HP की केटेगरी में ये एक बढ़िया ट्रैक्टर है जो 1600 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. खेती के सारे उपकरण आसानी से चला सकता है और सारे काम बाकी ट्रैक्टर के मुकाबले कम डीजल में कर सकता है . जर्मन टेक्नॉलोजी से लैस इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है. इसका इंजन बेहद दमदार है और ये काफी फ्यूल एफिशियेंट है यानी ये कम डीजल में खेती के काम कर सकता है.अपनी इन खूबियों की वजह से ये ट्रैक्टर किसानों के लिए डीजल सेवर बन गया है.