Electric Tractor: सिंगल चार्ज में 8 एकड़ जुताई करेगा ये ट्रैक्टर, 10 साल तक चलेगी इसकी बैटरी

Electric Tractor: सिंगल चार्ज में 8 एकड़ जुताई करेगा ये ट्रैक्टर, 10 साल तक चलेगी इसकी बैटरी

यह ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जो लुक और डिजाइन के मामले में पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर जैसा ही है. इस ट्रैक्टर को कम खर्च में खेती के सारे काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर में 32 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो 45 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती है.

भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (सांकेतिक फोटो)भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 20, 2024,
  • Updated Aug 20, 2024, 10:59 PM IST

महाराष्ट्र की कंपनी ऑटो नेक्स्ट ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 लॉन्च किया है. इस 45 HP इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये है. हाल ही में ठाणे के तलाव पाली लेक साइड में AutoNxt X45 का लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. इस लॉन्च इवेंट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए. इस मौके पर सीएम शिंदे ने AutoNxt की पहल की तारीफ की और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के लिए महाराष्ट्र सरकार के विजन को सामने रखा. आइए जानते हैं AutoNxt X45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ऑटोनेक्स्ट X45

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ऑटोनेक्स्ट X45 एक दमदार ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर लुक और डिजाइन के मामले में पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर जैसा ही है. इस ट्रैक्टर को कम खर्च में खेती के सारे काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर में 32 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो 45 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती है. जिससे यह ट्रैक्टर भारी भरकम काम भी आसानी से कर लेता है. इसमें 35KWHr क्षमता की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर करीब 8 एकड़ के खेत में 8 घंटे तक काम करती है.

आसानी से चार्ज होता है ये ट्रैक्टर

ऑटोनेक्स्ट X45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को चार्ज करने के लिए दो अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं. इसे घर के सॉकेट (15A) से जोड़कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. वहीं, इसकी बैटरी को रेगुलर (सिंगल फेज) चार्जर से फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है. वहीं, थ्री-फेज चार्जर से इसकी बैटरी को सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. यह ट्रैक्टर 10-15 टन की बेहतरीन लोडिंग क्षमता के साथ आता है. इस ट्रैक्टर से डीजल ट्रैक्टर की तरह ही सभी तरह के उपकरण चलाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यंत्र तंत्र: कृषि मशीनों से इन 3 तरह से कमाई कर सकते हैं किसान, यहां जानिए डिटेल्स

डीजल का खर्च बचाएगा ये ट्रैक्टर

अगर कोई किसान साल में तीन सीजन में 8 एकड़ जमीन पर खेती करता है और साथ ही कमर्शियल काम भी करता है तो इस दौरान उसका लाखों रुपये डीजल पर खर्च होता है. अब किसान इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अपनाकर हर साल लाखों रुपये बचा सकते हैं. ऑटोनेक्स्ट X45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से डीजल का खर्च बचाया जा सकता है. अगर आप इस ट्रैक्टर को 500 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले 2 लाख रुपये बचा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इस ट्रैक्टर का मेंटेनेंस बेहद कम है. डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को चलाने का खर्च भी कम है. यह ट्रैक्टर बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हाई टॉर्क और तीव्र एक्सीलरेशन देता है.

ये भी पढ़ें: किसान-Tech: फसल के कचरे से बनाएं पैसा, क्या है ये बायोमास पेलेट्स मशीन

इन चीजों में होता है इस्तेमाल

ऑटोनेक्स्ट ट्रैक्टर का यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेती के अलावा मैटेरियल निर्माण, सीमेंट निर्माण, निर्माण उद्योग, एयरपोर्ट, रक्षा और बायोमास से जुड़े कामों के लिए उपयुक्त है. यह ट्रैक्टर बिना शोर किए काम करता है, जिससे आसपास का वातावरण बेहद खुशनुमा बना रहता है.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी लाइफ

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी लाइफ लोड, उपयोग और तापमान रेंज पर निर्भर करती है. ऑटोनेक्स्ट X45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में स्मार्ट स्वैपेबल मॉड्यूल आधारित बैटरी है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी सामान्य कामकाजी परिस्थितियों में 8 से 10 साल तक चल सकती है. यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ट्रैक्टर की बुकिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!