Multi Crop Thresher: कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता

Multi Crop Thresher: कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता

मार्च का महीना आते ही देशभर में रबी फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में बहुत सारे किसान नया थ्रेसर लेने का विचार कर रहे हैं. लेकिन बाजार में बहुत सारे थ्रेसर मौजूद है और किसान इनमें से कौन सा थ्रेसर लें, ये आज हम आपको बताने वाले हैं.

टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसरटॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Feb 24, 2025,
  • Updated Feb 24, 2025, 7:03 PM IST

अब फसल कटाई का वक्त आने ही वाली है और बहुत सारे किसान कटाई के लिए थ्रेसर लेने का विचार कर रहे हैं. कटाई के लिए अधिकतर किसान मल्टीक्रॉप थ्रेसर लेना पसंद करते हैं क्योंकि ये एक ही मशीन कई सारी फसलों की कटाई कर सकती है और किसान की बहुत सारी लागत बचा सकती है. मगर बाजार में आज की तारीख में बहुत सारे मल्टीक्रॉप थ्रेसर आ गए हैं और जब कोई किसान लेने जाता है तो बहुत कन्फ्यूज होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट मल्टीक्रॉप थ्रेसर बताएंगे और इनकी कीमत, क्षमता और पावर भी बताएंगे.

1. स्वराज P-550 मल्टीक्रॉप थ्रेसर

इस लिस्ट में पहला है स्वराज P-550 मल्टीक्रॉप जिसपर किसान काफी भरोसा करते हैं. यह 40 HP का थ्रेसर है जो बढ़िया कटाई करता है और ट्रैक्टर माइलेज भी अच्छा देता है. इस मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर गेहूं की कटाई क्षमता 1.2 टन है, चने पर 1.5 टन है,  सोयाबीन पर 1.2 टन है और दलहन पर भी 1.2 टन है. इस थ्रेसर का सिलेंडर रास्प बार टाइप है और ड्रम की लंबाई 805mm, व्यास 650 mm है. स्वराज P-550 मल्टीक्रॉप थ्रेसर की कीमत 4,50,000 रुपये है. 

2. जगतजीत मल्टी क्रॉप थ्रेसर

कम बजट वाले किसानों के लिए जगतजीत मल्टी क्रॉप थ्रेसर बहुत अच्छा विकल्प है. ये भी 40 HP की रेंज वाला थ्रेसर है और काफी किफायती भी पड़ता है. इसमें 190 कटिंग ब्लेड हैं. बता दें कि यह थ्रेसर कटाई के दौरान अनाज का नुकसान कम से कम करता है. साथ ही इसमें मज़बूत स्टेनलेस स्टील डिस्क लगी हैं जो लंबे समय तक बेफिक्र होकर कटाई करने में मदद करती हैं. साथ ही इस थ्रेसर की ब्लेड आसानी से एडजस्ट भी हो जाती हैं. जगतजीत मल्टी क्रॉप थ्रेसर की कीमत 1,50,000 रुपये से शुरू हो जाती है, मॉडल और क्षमता के हिसाब से दाम बढ़ते जाएंगे.

3. दशमेश डी.आर. 22x36 मल्टीक्रॉप थ्रेसर

थ्रेसर के मामले में दशमेश भी विश्वसनीय नाम माना जाता है. दशमेश डी.आर. मल्टीक्रॉप थ्रेसर 25 HP की रेंज वाला थ्रेसर है. ये भी कम डीजल खर्च करके ज्यादा कटाई कर लेता है. इसका ड्रम  558mm लंबा और 914mm चौड़ा है. इस थ्रेसर पर भी कम डीजल खर्च में अच्छी कटाई होगी. इस थ्रेसर की कीमत करीब 2,22,000 रुपये है.

क्यों चुनें मल्टीक्रॉप थ्रेसर 

दरअसल, मल्टीक्रॉप थ्रेसर मध्यम और बड़ी जोत वाले किसानों के लिए बहुत काम के साबित होते हैं, क्योंकि ऐसे किसान एक ही सीजन में कई तरह की फसलें उगाते हैं. इसके अलावा मल्टीक्रॉप थ्रेसर लेटेस्ट तकनीक के साथ आते हैं. इससे अलग-अलग काम एक साथ किए जा सकते हैं. ये थ्रेसर अनाज को सफाई से काटते हैं भूसे भी अच्छा बनाते हैं. वहीं  मल्टीक्रॉप थ्रेसर से आप सिर्फ अपनी ही नहीं फसल नहीं काट सकते बल्कि इससे भाड़ा करके थ्रेसर की सारी कीमत भी वसूल सकते हैं. ये थ्रेसर मेंटीनेंस भी कम मांगते हैं और इनपर किसान सरकार से 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी ले सकता है.

ये भी पढ़ें-
खेती में यूज होने वाले ड्रोन के हैं 4 फायदे, समझ लीजिए इससे जुड़ी बारीकियां
किन कामों के लिए अच्छे नहीं होते 4WD ट्रैक्टर, पैसा लगाने से पहले जानें

MORE NEWS

Read more!