कृषि महाकुंभ एग्रोविजन में मशीनों पर रहा किसानों का फोकस, एग्री ड्रोन के स्टॉल पर जुटे किसान 

कृषि महाकुंभ एग्रोविजन में मशीनों पर रहा किसानों का फोकस, एग्री ड्रोन के स्टॉल पर जुटे किसान 

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉक्टर पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन का 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजन चल रहा है. राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन में हिस्सा ले रही एग्रीटेक कंपनी सलाम किसान के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) अक्षत खोबरागड़े ने 'किसान तक' को बताया कि मेला में करीब 400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 10 से ज्यादा एग्रीटेक स्टार्टअप भी हैं.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे.कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Nov 23, 2024,
  • Updated Nov 23, 2024, 7:15 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन में भारी संख्या में किसान और एग्रीकल्चर सेक्टर की कंपनियां पहुंची हैं. 4 दिन तक चलने वाले मेले में दो दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. मेले में किसानों का रुझान कृषि क्षेत्र की तकनीक कंपनियों के स्टॉल पर उनके उपकरणों की जानकारी हासिल करने में रही. कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिस्सा लिया. 

एग्रोविजन में पहुंचेंगे एमपी सरकार के मंत्री

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉक्टर पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन का 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजन चल रहा है. कार्यक्रम में के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि एग्रोविजन राष्ट्रीय कृषि मेला नागपुर, कृषि के क्षेत्र में नए ज्ञान, इनोवेशन और आधुनिक तकनीक के प्रदर्शन का उदाहरण है. यह मात्र मेला न होकर सुशासन आधारित समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का एक यज्ञ है. कृषि के साथ मछलीपालन और पशुपालन के साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. नागपुर में 23 और 24 नवंबर को राष्ट्रीय कृषि मेले एग्रोविजन में मध्यप्रदेश से मंत्री हिस्सा लेंगे.  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि एग्रोविजन में हिस्सेदारी से मध्यप्रदेश के मंत्रीगण प्रदेश हित में नई जानकारियों और कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों को प्राप्त कर किसान कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, कुटीर और ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जयसवाल, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल एग्रोविजन में हिस्सेदारी ले रहे हैं. 

एग्रोविजन में पहुंची 400 से ज्यादा कंपनियां 

राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन में हिस्सा ले रही एग्रीटेक कंपनी सलाम किसान के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) अक्षय खोब्रागडे ने 'किसान तक' को बताया कि मेला में करीब 400 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 10 से ज्यादा एग्रीटेक स्टार्टअप भी हैं, जो ड्रोन से लेकर खेती में तकनीक आधारित उपकरण बनाते हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि मेले में हर दिन करीब 40 हजार से 50 हजार लोग पहुंच रहे हैं. यहां किसानों का रुझान तकनीक आधारित उपकरणों और सॉल्यूशन पर ज्यादा है. 

सलाम किसान की ड्रोन तकनीक पर किसानों की दिलचस्पी 

अक्षय खोब्रागडे ने बताया कि समृद्ध खेती के लिए यंत्र तंत्र और व्यापार वृद्धि का मंत्र लेकर सलाम किसान राष्ट्रीय कृषि मेले में पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मध्य भारत के सबसे बड़े कृषि प्रदर्शनी AgroVision नागपुर में सलाम किसान के स्टॉल पर 1500 से ज्यादा किसान कृषि ड्रोन की जानकारी लेने पहुंचे हैं और उन्होंने खेती में इस्तेमाल होने वाली तकनीक में दिलचस्पी दिखाई है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!