लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में जनता के मन को टटोलने के लिए किसान तक देशभर के अलग-अलग जगहों पर पहुच रहा है. ऐसे में बिहार के सहरसा में किसान तक की टीम पहुंची. विकास के मुद्दे को लेकर वहां की जनता का कहना है कि आज भी यहां पुल नहीं बना है जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है. यहां के किसानों को सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है.