पश्चिमी चंपारण में गन्ना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. वहीं जिले में छह चीनी मिलों में से करीब पांच चीनी मिल काम कर रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी चीनी मिल हरिनगर में लंबे समय से बंद है. किसानों ने अपने मौजूदा हालात से लेकर पहले की स्थिति के बारे में बताया. चुनाव में किस पार्टी को वोट देंगे, इसको लेकर भी किसानों ने बातचीत की.