Mandi Bhav: जितिया और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानें क्या है मंडी भाव

Mandi Bhav: जितिया और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानें क्या है मंडी भाव

बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण सब्जियों की फसलें काफी प्रभावित हुई हैं. इसके साथ ही जितिया पर्व को लेकर सब्जियों और फलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गयी. फल व्यापारियों का कहना है कि नवरात्र के कारण फलों के दाम बढ़ेंगे.

बारिश की वजह से सब्जियों के बढ़ें दाम. फोटो-किसान तक बारिश की वजह से सब्जियों के बढ़ें दाम. फोटो-किसान तक
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Oct 06, 2023,
  • Updated Oct 06, 2023, 10:16 AM IST

हथिया नक्षत्र का पानी जहां धान के लिए वरदान साबित हुआ है। वहीं इसका सीधा असर सब्जी की खेती पर दिख रहा है. जिसका असर सब्जियों की कीमतों पर भी देखा जा रहा है. राजधानी पटना में पिछले चार-पांच दिनों के दौरान ज्यादातर सब्जियों के दाम में दस से बीस रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. सब्जी की खेती कर रहे किसानों का कहना है कि बारिश के कारण उत्पादन में कमी आई है, जिस वजह से भाव और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही जितिया पर्व की पूर्व संध्या पर कई सब्जियों की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गयी थी.

एक तरफ जहां सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारी आने वाले समय में फलों की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना का अनुमान लगा रहे हैं. हाल के दिनों में मौसम में बदलाव के बीच फलों की कीमतों में स्थिरता देखी गई है. लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक फलों का बाजार बढ़ेगा.

तीन से चार दिनों में बढ़े कई सब्जियों के दाम

पटना निवासी सब्जी दुकानदार रामप्रवेश सिंह यादव कहते हैं कि पिछले चार-पांच दिनों में कई सब्जियों के दाम बढ़े हैं. जहां चार दिन पहले फूलगोभी की कीमत चालीस से पचास रुपये के बीच थी. जबकि आज वे साठ से अस्सी के बीच हैं। टमाटर व नेनुआ की कीमत पच्चीस से तीस रुपये किलो थी. यह चालीस से पचास रुपये तक पहुंच गया है. परवल की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बारिश और जितिया पर्व बताया जा रहा है. वहीं 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली सरपुतिया (तुरई) जीतिया के कारण 10 रुपये प्रति पीस और 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

रोहतास जिले के बिक्रमगंज के सब्जी किसान अर्जुन सिंह कहते हैं कि हथिया नक्षत्र में बारिश के कारण सब्जी के फूल झड़ गये हैं. गोभी, मूली, बैगन समेत अन्य सब्जियां खेत में ही खराब हो रही हैं. उन्होंने बताया कि सब्जियों के उत्पादन में करीब चालीस फीसदी की गिरावट आई है. जहां कभी एक दिन में खेत से 55 से 60 किलो तक सब्जियां पैदा होती थीं. आज यह घटकर 40 से 35 किलो रह गया है. जो भविष्य में और भी कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-Weather News: इन राज्यों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश की संभावनाएं तेज

नवरात्र तक फलों के दाम बढ़ने की उम्मीद

पटना बाजार समिति के फल सब्जी संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा कहते हैं कि बारिश के कारण बाजार में फलों की कीमतों में स्थिरता है. लेकिन नवरात्र के चलते कीमतें बढ़ने की आशंका है. वहीं, इस साल मॉनसून की बारिश के कारण कई फलों की खेती पर काफी असर पड़ा है. जिसके कारण उत्पादन कम हो गया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सेब थोक भाव में 40 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वही केला 250 से 400 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है. जबकि खुदरा में छोटे साइज के केले पचास रुपये दर्जन और बड़े साइज के केले साठ रुपये दर्जन बिक रहे हैं. सेब 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, जितिया के कारण कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

MORE NEWS

Read more!