Sugarcane price: यूपी में किसानों को जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, गन्ने का समर्थन मूल्य में इजाफे की तैयारी

Sugarcane price: यूपी में किसानों को जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, गन्ने का समर्थन मूल्य में इजाफे की तैयारी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार नाराज गन्ना किसानों को मनाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है. गन्ना के समर्थन मूल्य में 20 से ₹25 की बढ़ोतरी की संभावना है. पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में इजाफा किए जाने का ऐलान भी सरकार द्वारा किए जाने की पूरी उम्मीद है.

गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की तैयारी गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की तैयारी
धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Sep 12, 2023,
  • Updated Sep 12, 2023, 8:15 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार  किसानों को गन्ना मूल्य बढ़ाकर तोहफा देने की तैयारी में है. किसानों से रायसुमारी के बाद मुख्य सचिव की अधिकता में बैठक होगी. वर्ष 2022-23 में गन्ने के मूल्य में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को आस है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गन्ने के दाम को जरूर बढ़ाएगी. वर्ष 2021-22 में सरकार ने ₹25 प्रति कुंतल दाम बढ़ाकर ₹340-350 रुपए प्रति कुंतल किया था. इसी तरह इस बार भी गन्ना किसान अंदाजा लगा रहे हैं की प्रदेश की सरकार कम से कम ₹25 प्रति कुंतल का इजाफा जरूर करेगी. 

यूपी में दो साल से नहीं हुआ गन्ने के मूल्य में इजाफा  

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार नाराज गन्ना किसानों को मनाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा सकती है. गन्ना के समर्थन मूल्य में 20 से ₹25 की बढ़ोतरी की संभावना है. पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में इजाफा किए जाने का ऐलान भी सरकार द्वारा किए जाने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में पिछले दो वर्षों से गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने की पूरी उम्मीद है. अभी तक गन्ने की अगेती प्रजाति का न्यूनतम समर्थन मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए प्रति कुंटल का भुगतान किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रिजेक्ट प्रजाति के गन्ने के लिए 335 प्रति कुंतल कर मूल्य निर्धारण किया गया है.

ये भी पढ़ें :Sugarcane farmers: गन्ना बेचने के बाद गायब हो गए इस जिले के 801 किसान, विभाग द्वारा हो रही है तलाश

गन्ने के समर्थन मूल्य में ₹25 की बढ़ोतरी की संभावना 

उत्तर प्रदेश में किसानों को उम्मीद है कि गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ₹25 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी हो सकती है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बढ़ोतरी को लागू किया जा सकता है. पेराइ सत्र 2023-24 में इसकी शुरुआत हो सकती है. उत्तर प्रदेश के 45 लाख से ज्यादा किसानों के जीवन में गन्ने के माध्यम से मिठास आती है.  प्रदेश के पश्चिमी भू-भाग में गन्ने को मुख्य नगदी फसल के रूप में उगाया जाता है. 

एथेनॉल से चमकने वाली है गन्ना किसानों की किस्मत

उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है. इसके साथ ही अब एथेनॉल की उत्पादन में भी प्रदेश सबसे आगे निकल चुका है. वर्तमान में दो अरब लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है. प्रदेश में चीनी मिलों के माध्यम से एथेनॉल की उत्पादन को 8 गुना तक बढ़ा दिया गया है. उत्तर प्रदेश में गन्ने का रकबा भी अब बढ़ने लगा है. यूपी में बायो एनर्जी पॉलिसी के मदद से सरकार अब गन्ना किसानों की आमदनी में इजाफा करने की तैयारी में है.

 

MORE NEWS

Read more!