टमाटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के खुदरा बाजारों में सब्सिडी वाले टमाटर की कीमत घटाकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. यह कदम फसल की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के बाद उठाया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने 29 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से यह पहल शुरू की थी, जिसे बाद में मुंबई तक बढ़ा दिया गया. वहीं, टमाटर की कीमत में गिरावट से आम जनता ने राहत की सांस ली है.
मंडी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने हस्तक्षेप के माध्यम से टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने ताजा मूल्य में कटौती की घोषणा की है. इसके बाद सब्सिडी वाला टमाटर 10 रुपये किलो सस्ता हो गया. जुलाई में मॉनसून के आगमन के साथ ही टमाटर की कीमतों में आग लग गई. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अचानक 80 से 120 रुपये किलो हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार सस्ती दरों पर टमाटर बेंचने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में महंगाई से हाहाकार, 200 रुपये किलो हुआ कंकोड़ा, जानें बैंगन, सेम, प्याज, टमाटर का रेट
सरकार ने सबसे पहले 29 जुलाई से दिल्ली- एनसीआर में बाजार से सस्ती कीमत पर 60 रुपये किलो टमाटर की बिक्री शुरू की है. इसके बाद 31 जुलाई से मुंबई में कम दर पर टमाटर बिकना शुरू हुआ. दिल्ली में 18 स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है तो मुंबई में 4 जगहों पर बिक्री शुरू की गई है. खास बात यह है कि मुंबई में टमाटर की बिक्री एनसीसीएफ ऑफिस, सिऑन सर्किल, वर्ली नाका और अशोकवन बोरीवली ईस्ट में की जा रही है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो है. दिल्ली के 18 सेंटर में 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन 29 जुलाई को 15000 किलो (15 टन ) टमाटर दिल्ली एनसीआर में बिक्री के लिए भेजे गए हैं. जरूरत पड़ने पर टमाटर की मात्रा बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सस्ती दर पर टमाटर बिक्री के लिए 3 मंडियों दिल्ली की आजादपुर मंडी, कर्नाटक के कोलार और राजस्थान के संगानेर की सब्जी मंडी से टमाटर खरीदा है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार मंडी से 45 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा गया है, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग चार्जेस जोड़कर 60 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Tomato Sale: दिल्ली एनसीआर में 16 जगहों पर सस्ता टमाटर बिकना शुरू, मेट्रो स्टेशन पर बने स्टोर्स से भी खरीदें
वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि आंध्र प्रदेश में टमाटर उत्पादक किसानों को फायदा नहीं हो रहा है. उनके लिए लागत निकालना मुश्किल हो गया है. कहा जा रहा है कि तिरुपति के पालमनेर इलाके में टमाटर उत्पादक किसानों को व्यापारियों की कथित धोखाधड़ी के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. खास बात यह है कि व्यापारियों की वजह से किसानों को एक महीने में 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है.