श्रीअन्न फसल खरीद पर 1000 रुपये बोनस मिलेगा, कोदो-कुटकी को रागी के बराबर कीमत पर खरीदेगी राज्य सरकार 

श्रीअन्न फसल खरीद पर 1000 रुपये बोनस मिलेगा, कोदो-कुटकी को रागी के बराबर कीमत पर खरीदेगी राज्य सरकार 

मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू की है. योजना के तहत श्रीअन्न फसलों की खेती करने वाले किसानों की उपज खरीद पर प्रति क्विंटल 1,000 रुपये विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

कोदो-कुटकी उपज को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की गई है.कोदो-कुटकी उपज को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की गई है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Aug 22, 2024,
  • Updated Aug 22, 2024, 1:53 PM IST

श्रीअन्न फसलों की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने श्रीअन्न फसलों को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना को लागू कर दिया है. योजना के तहत इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को बढ़िया क्वालिटी के बीज देने के साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाएगी. जबकि, कोदो-कुटकी उपज को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा. जबकि, गेहूं की तरह ही धान की खरीद पर बोनस देने का फैसला किया गया है. 

मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू की है. योजना के तहत श्रीअन्न फसलों की खेती करने वाले किसानों की उपज खरीद पर प्रति क्विंटल 1,000 रुपये विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 15 अगस्त 2024 से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन लागू होने के साथ ही किसानों को इसका लाभ मिलना शुरु हो गया है. 

रागी के एमएसपी पर कोदो-कुटकी की खरीद होगी 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों की मिलेट्स फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए योजना को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए उपज खरीद एमएसपी रेट पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि रागी फसल के लिए जो एमएसपी तय है उसी रेट पर कोदो-कुटकी की भी सरकारी खरीद की जाएगी. इसके साथ ही कोदो-कुटकी फसलों की मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी. 

बोनस मिलाकर कोदो-कुटकी का रेट 5290 रुपये मिलेगा 

केंद्र सरकार ने जून 2024 में फसलों की एमएसपी जारी की थी, जिसके अनुसार रागी के एमएसपी रेट में 444 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. 2024-25 सीजन के लिए रागी का एमएसपी 4290 रुपये तय किया गया है. यह पहले यानी 2023-2024 सीजन में 3846 रुपये प्रति क्विंटल था. इस हिसाब से कोदो और कुटकी उपज को भी इसी एमएसपी रेट पर खरीदा जाएगा. जबकि, किसानों को प्रति क्विंटल पर 1000 रुपये का बोनस भी मिलेगा.     

2500 से ज्यादा किसान मिलेट्स फसलों से जुड़े 

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार राज्य के खंडवा, डिण्डौरी, मण्डला, सिवनी और जबलपुर जिलों में में मिलेट्स फसलों की खूब खेती की जाती है. राज्य में इस बार मिलेट्स खेती का रकबा बढ़ा है और यह 2,000 हेक्टेयर हो गया है. मिलेट्स फसलों की खेती करने के लिए 2,500 से ज्यादा नए किसान जुड़े हैं. 

धान किसानों को गेहूं की तरह बोनस मिलेगा 

मध्य प्रदेश सरकार गेहूं पर बोनस दे रही है और अब धान खरीद पर भी देने की घोषणा की गई है. सरकार किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के साथ प्रति क्विंटल पर 125 रुपये का बोनस दे रही है. इसके लिए 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. रबी मार्केटिंग वर्ष 2024-25 में 6 लाख से अधिक किसानों से 48 लाख 35 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!