किसानों को राहत, नासिक में प्याज की कीमतों में उछाल, जानिए अभी क्या चल रहा है भाव

किसानों को राहत, नासिक में प्याज की कीमतों में उछाल, जानिए अभी क्या चल रहा है भाव

क‍िसानों का कहना है क‍ि दाम में इतने उछाल से क्या होगा जब उत्पादन लागत 20 रुपये क‍िलो तक पहुंच गई है. जब क‍िसानों को मंडी में 30 रुपये क‍िलो का दाम म‍िलने लगेगा तब जाकर फायदा म‍िलना शुरू होगा. अभी ज‍ितना दाम म‍िल रहा है उतने में लागत भी नहीं न‍िकलेगी. 

प्याज की कीमतों हुई थोड़ी बढ़ोतरी जानिए मंडी भाव प्याज की कीमतों हुई थोड़ी बढ़ोतरी जानिए मंडी भाव
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Jan 31, 2024,
  • Updated Jan 31, 2024, 6:29 PM IST

प्याज की न‍िर्यात बंदी के बाद महाराष्ट्र के नासिक जिले में किसान लगातार सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इन दिनों निर्यात बंद होने से सभी मंडियों में प्याज़ की आवक बढ़ने लगी है, इसके चलते कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है. ज‍िससे क‍िसान परेशान हैं. कई मंड‍ियों में दाम एक और दो रुपये किलो रहा गया है. हालांक‍ि, अब कुछ मंड‍ियों में दाम में थोड़ा सुधार देखने को म‍िल रहा है लेक‍िन अभी भी क‍िसानों को लागत नहीं म‍िल पा रही है. पिछले 2-3 दिनों में प्याज के मंडी भाव में उछाल आया है. जहां दो दिनों तक बाजार भाव औसतन 900 रुपये प्रति क्विंटल रहा, वहीं अब यह बढ़कर 1,100 रुपये से लेकर 1200 तक प्रति क्विंटल हो गया है. 

इस बीच, येवला कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में प्याज का दाम 12,00 रुपये क्विंटल रहा. यहां न्यूनतम कीमत 300 रुपये और औसत दाम 1,150 रुपये रहा. हालांक‍ि क‍िसानों का कहना है क‍ि दाम में इतने उछाल से क्या होगा जब उत्पादन लागत 20 रुपये क‍िलो तक पहुंच गई है. जब क‍िसानों को मंडी में 30 रुपये क‍िलो का दाम म‍िलने लगेगा तब जाकर फायदा म‍िलना शुरू होगा. अभी ज‍ितना दाम म‍िल रहा है उतने में लागत भी नहीं न‍िकलेगी. 

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल 

तुरंत प्याज बेचने की है मजबूरी 

वर्तमान में खरीफ सीजन का प्याज खेतों से मंड‍ियों में पहुंच रहा है. खरीफ सीजन के प्याज को र नहीं क‍िया जा सकता. क्योंक‍ि इसमें सड़न जल्दी लगती है. इसल‍िए क‍िसान अपने घर पर ज्यादा द‍िन तक वर्तमान सीजन में न‍िकल रहे प्याज को नहीं रोक सकते. इसील‍िए किसान मजबूर हैं प्याज तुरंत बेचने के ल‍िए. इसील‍िए मंडियों में आवक भी बढ़ी हुई है. अभी मार्च तक प्याज एक्सपोर्ट बैन का फैसला वापस होने की उम्मीद नहीं है. इसल‍िए दाम अभी बढ़ने का अनुमान नहीं है. 

किस मंडी है कितना दाम  

  • चादरपुर मंडी  में 31 जनवरी को 505 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई थी. इसके बाद भी यहां प्याज का न्यूनतम दाम 1200, अध‍िकतम दाम 2000 और औसत दाम 1600 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. 
  • पुणे के खेड्की में 10 क्व‍िंटल प्याज की आवक दर्ज की गई. इस मंडी में न्यूनतम दाम 1000, अध‍िकतम 1500 और औसत दाम 1250 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • मंचारी मंडी में 2700 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 1200, अध‍िकतम 4001 और औसत 1475 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • डिंडोरी मंडी में 3082 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 901, अध‍िकतम 1611 और औसत दाम 1212 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें: Turmeric Cultivation: हल्दी की फसल के लिए जानलेवा है थ्रिप्स कीट, किसान ऐसे करें बचाव

 

MORE NEWS

Read more!