गन्ने की फसल को सफेद लट रोग से बचाना जरूरी, शिरासागी के इस्तेमाल से दूर होगी बीमारी, किसान ऐसे करें इस्तेमाल

गन्ने की फसल को सफेद लट रोग से बचाना जरूरी, शिरासागी के इस्तेमाल से दूर होगी बीमारी, किसान ऐसे करें इस्तेमाल

ह्वाइट ग्रब कीट गन्ना किसानों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरा है. क्योंकि इसकी वजह से फसल में सफेद लट रोग लग जाता है. इस वजह से पैदावार पर बुरा असर पड़ता है. ह्वाइट ग्रब कीट गन्ने के पौधे की जड़ों को धीरे-धीरे खा जाता है, जबकि तने में मौजूद रस को चूसकर उसे खोखला कर देता है. इससे बचने के लिए सरकारी संस्था इफको शिरासागी दवा लाई है.

शिरासागी के इस्तेमाल से गन्ने की सफेद लट बीमारी दूर होगी.शिरासागी के इस्तेमाल से गन्ने की सफेद लट बीमारी दूर होगी.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • May 28, 2024,
  • Updated May 28, 2024, 6:11 PM IST

गन्ना किसानों के लिए फसल में लगने वाला ह्वाइट ग्रब कीट से होने वाली बीमारी या सफेद लट रोग बड़ी समस्या बनकर उभरा है. इस रोग की वजह से पैदावार पर बुरा असर पड़ता है. जबकि, गन्ने का विकास धीमा हो जाता है. ह्वाइट ग्रब कीट गन्ने के पौधे की जड़ों को धीरे-धीरे खा जाता है, जबकि तने में मौजूद रस को चूसकर उसे खोखला कर देता है. इस कीट के असर से पौधे में सफेदी लग जाती है. इस कीट से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सरकारी संस्था इफको शिरासागी दवा लाई है. 

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्यों में किसान बड़े पैमाने पर गन्ना की फसल करते हैं. गन्ना उत्पादन में महाराष्ट्र पहले नंबर पर और उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर रहता है. अप्रैल तक देश में 320 लाख टन शक्कर का उत्पादन करने में सफलता है मिली है, जो अनुमानित उत्पादन 316 लाख टन से अधिक है. उपज बढ़ाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों में ह्वाइट ग्रब कीट बाधा बन जाता है. यह कीट गन्ने की जड़ को खाता है, जिससे पौधे में सफेदी लग जाती है और पौधे का विकास थम जाता है. 

ह्वाइट ग्रब कीट के असर से होने वाले रोग को किसान सफेद लट रोग के नाम से भी जानते हैं. इसकी रोकथाम के लिए भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ (IFFCO) दवा-कीटनाशक शिरासागी  (फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG) लेकर आया है. इसे घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट www.iffcobazar.in से ऑनलाइन मंगाया जा सकता है. 900 रुपये कीमत वाली यह दवा आपके ऑर्डर करने के 3 से 5 दिनों के अंदर घर पहुंच जाएगी. 

कीटों को खत्म कर बीमारी को दूर करता है 

  • इफको की दवा शीरासागी दो तरह के फनाइपायराजोल फिपरोनिल एवं नियोनिकोटिनायड इमिडाक्लोप्रिड रसायन समूह का कॉम्बीनेशन है.
  • शीरासागी का दोहरा असर हानिकारक कीटों के बेहतर नियन्त्रण में काम करता है.
  • यह दवा पौधे की जड़ खाने वाले और तने को चूसने वाले कीट एपीड्स, थ्रीप्स, बीपीएच, जीएलएच कीटों के लिए किया जाता है. 
  • शीरासागी कीटों के स्नायु तन्त्र में गारा गेटिड क्लोराइड चैनल को रोक देता है. 
  • यह दवा शीरासागी गन्ने में जमीन में पाए जाने वाले व्हाइट ग्रब जैसे हानिकारक कीटों खत्म करती है. 
  • इस दवा से मिट्टी को पूरी तरह भिगोकर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

शीरासागी के इस्तेमाल का फायदा 

  1. शीरासागी मे बेहतर फाइटोटोनिक प्रभाव है जिसके कारण जड़ों और तने का विकास होता है. इससे बेहतर पैदावार और क्वालिटी मिलती है.
  2. शीरासागी लम्बी अवधि तक कीट नियन्त्रण करता है. इसका तालमेल मिट्टी के कणों से बेहतर होने के कारण व्हाइट ग्रब के बार-बार हमले को बेअसर कर देता है. 
  3. यह दवा रेतीली-चिकनी मिट्टी समेत हर तरह की मिट्टी और मौसम में कारगार है.
  4. शीरासागी बहुत विषैली दवा है, इसके छिड़काव या इस्तेमाल के समय सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

शीरासागी दवा इस्तेमाल करने का तरीका 

इफको के अनुसार गन्ना की फसल को ह्वाइट ग्रब कीटों से बचाने के लिए शीरासागी दवा का इस्तेमाल काफी आसान है. एक एकड़ क्षेत्रफल में 200 ग्राम दवा को 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. छिड़काव के लिए 290 दिनों का गैप रखना चाहिए. 
दवा को इस्तेमाल करने से पहले लेबल और लीफलेट को पढ़ लें और निर्देशों का पालन करें. उत्पादों के पैकेज का निपटान सुरक्षित ढंग से किया जाना चाहिए, ताकि पर्यावरण और जल प्रदूषण ना हो.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!