बासमती को ट्रेडमार्क का दर्जा देने से न्यूजीलैंड का इनकार, कहा-और देशों में भी उगाया जाता है यह चावल

बासमती को ट्रेडमार्क का दर्जा देने से न्यूजीलैंड का इनकार, कहा-और देशों में भी उगाया जाता है यह चावल

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेडमार्क का आवेदन ठुकराए जाने के बाद इस बात की आशंका प्रबल हो गई है कि यह मामला कोर्ट में जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बासमती का मामला वहां के फेडरल कोर्ट में जा चुका है. फरवरी 2023 में वहां के कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ था, तब से यह विचाराधीन है.

भारत गिने चुने देशों को उनकी मांग अनुरोध पर चावल निर्यात की मंजूरी देता है. भारत गिने चुने देशों को उनकी मांग अनुरोध पर चावल निर्यात की मंजूरी देता है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 04, 2024,
  • Updated Jul 04, 2024, 7:19 PM IST

न्यूजीलैंड ने भारत के बासमती को ट्रेडमार्क का दर्जा देने से इनकार कर दिया है. न्यूजीलैंड में यह ट्रेडमार्क वैसे ही है जैसे भारत में जीआई टैग दिया जाता है. न्यूजीलैंड ने तर्क दिया है भारत जिस बासमती के लिए ट्रेडमार्क की मांग कर रहा है, वैसा सुगंधित बासमती चावल और भी कई देशों में उगाया जाता है. दरअसल, इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑफिस ऑफ न्यूजीलैंड (IPONZ) ने भारत के बासमती को सर्टिफिकेशन देने से मना किया है. इपोंज ने कहा है कि भारत से बाहर भी कई देशों में यह सुगंधित चावल उगाया जाता है और ट्रेडमार्क की उनकी मांग भी जायज है. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की ऐसी ही एक मांग को खारिज कर दिया था. 2023 में ऑस्ट्रेलिया से बासमती चावल को जीआई टैग देने की मांग की गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इनकार कर दिया. ऑस्ट्रेलिया में आईपी ऑस्ट्रेलिया संस्था जीआई टैग देने का काम करती है. इसने भारत के आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सुगंधित बासमती चावल केवल भारत में ही नहीं उगाया जाता बल्कि और कई देशों में भी इसकी पैदावार होती है.

क्या है पूरा मामला

एपीडा यानी कि एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ही भारत से एक्सपोर्ट प्रमोट करता है और जीआई रजिस्ट्रेशन का ध्यान रखता है. इसी एपीडा ने न्यूजीलैंड में बासमती के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन दिया था, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया है. भारत ने बासमती की क्वालिटी को बनाए रखने और उसकी पहचान के संरक्षण के लिए ट्रेडमार्क की मांग की थी. इस पर इपोंज ने तर्क दिया कि भारत ने जो साक्ष्य मुहैया कराए, ठीक उसी तरह के साक्ष्य पाकिस्तान ने भी दिए और उसने भी ट्रेडमार्क की मांग की है. हालांकि पाकिस्तान की मांग को भी ठंड बस्ते में डाल दिया गया है और बाकी के साक्ष्य मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ें: FCI का गेहूं खरीद आंकड़ा पिछले साल के पार पहुंचा, 775 लाख टन धान खरीद, DBT के जरिए किसानों को भुगतान

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी भारत के आग्रह को ठुकरा चुका है. इन घटनाओं को देखते हुए अब विचार शुरू हो गया है कि भारत को बासमती चावल के लिए जीआई टैग मांग करने से पहले अपनी रणनीति की समीक्षा करनी चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि विदेशों में ट्रेडमार्क या जीआई की मांग करने से पहले भारत को यह बात पुरजोर ढंग से रखनी चाहिए कि वह 100 साल पहले से अपने यहां बासमती उगा रहा है जबकि पाकिस्तान में इसका इतिहास 75 साल से भी कम का है.  

कोर्ट जाएगा भारत

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेडमार्क का आवेदन ठुकराए जाने के बाद इस बात की आशंका प्रबल हो गई है कि यह मामला कोर्ट में जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बासमती का मामला वहां के फेडरल कोर्ट में जा चुका है. फरवरी 2023 में वहां के कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ था, तब से यह विचाराधीन है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से पहले यूरोपियन यूनियन भी भारत के बासमती को जीआई टैग देने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Basmati Rice: बासमती चावल का न्यूनतम न‍िर्यात मूल्य घटा सकती है सरकार, इंडस्ट्री ने उठाई मांग 

 

MORE NEWS

Read more!