एक्सपोर्ट बैन का दिखने लगा असर, 3 दिन में 10 प्रतिशत कम हो गई प्याज की कीमत, ये है होलसेल रेट

एक्सपोर्ट बैन का दिखने लगा असर, 3 दिन में 10 प्रतिशत कम हो गई प्याज की कीमत, ये है होलसेल रेट

केंद्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद 7 दिसंबर से गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. 6 दिसंबर को प्याज का औसत थोक भाव 3900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. अब पिछले 15 दिनों में कीमत करीब 50 फीसदी तक गिर गई है.

प्याज की कीमत में गिरावट आई है. (सांकेतिक फोटो)प्याज की कीमत में गिरावट आई है. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 24, 2023,
  • Updated Dec 24, 2023, 11:42 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर बैन लगाने से इसकी होलसेल कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे रिटेल मार्केट में भी प्याज का रेट कम हुआ है. महाराराष्ट्र के लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्याज की औसत थोक कीमत में गिरावट रिकॉर्ड की गई. कहा जा रहा है कि इस बाजार में गुरुवार को प्याज की थोक कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. व्यापारियों की कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और गिरावट आ सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जो प्याज 2100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था, गुरुवार को उसका रेट गिर कर 1900 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया. अब कहा जा रहा है कि प्याज की कीमतों में गिरावट का ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. इससे प्याज उत्पादक किसानों को उचित मुनाफा नहीं मिल रहा है. जबकि, आम जनता को महंगाई से काफी हद तक राहत मिली है. उनका बिगड़ा हुआ किचन का बजट अब धीरे- धीरे पटरी पर आने लगा है.

प्याज की मांग बहुत कम हो गई है

केंद्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद 7 दिसंबर से गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. 6 दिसंबर को प्याज का औसत थोक भाव 3900 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. अब पिछले 15 दिनों में कीमत करीब 50 फीसदी तक गिर गई है. एपीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाए के कारण प्याज की मांग बहुत कम हो गई है. 

ये भी पढ़ें- UP News: किसानों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को देगी खुशखबरी

इतनी हो गई कीमत

एक अधिकारी ने कहा कि निर्यात पर बैन लगाने से मंडियों में प्याज की आवक भी बढ़ गई है. लासलगांव में ताजा खरीफ़ प्याज की आवक बढ़कर प्रति दिन 15,000 क्विंटल हो गई है. लेकिन मांग के मुकाबले अभी कम है. इससे प्याज की औसत थोक कीमत में गिरावट आई है. गुरुवार को लासलगांव में प्याज की न्यूनतम और अधिकतम थोक कीमतें क्रमश 800 रुपये और 2,100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गईं. इस बीच किसानों ने निर्यात प्रतिबंध के फैसले के प्रति निराशा जाहिर की है. एक किसान ने कहा कि प्याज की थोक कीमत बढ़ने से हमें बंपर मुनाफा होने की उम्मीद थी. लेकिन अब लग रहा है नुकसान उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Free Ration Scheme: यूपी में अब फ्री राशन में गेहूं-चावल के साथ मिलेगा बाजरा, इस तारीख से होगा वितरण

 

MORE NEWS

Read more!