आज के समय में होम गार्डनिंग का शौख हर किसी को होता जा रहा है. लोग खुद को फिट रखने के लिए भी गार्डनिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर की छत, बालकनी या आंगन में खेती कर ताजी फल और सब्जियां उगाना चाहते हैं लेकिन कम जगह से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऐसे में Grow Bag (ग्रो बैग) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि बाजार से सब्जियां खरीदने में लगने वाले खर्च को भी कम करता है.
ग्रो बैग एक खास प्रकार का मजबूत बैग होता है जिसे सब्जियां, फूल या पौधे उगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये बैग जुट, प्लास्टिक, नॉन-वोवन फैब्रिक या HDPE मटेरियल से बने होते हैं और इनमें नीचे से पानी निकालने के लिए छेद भी होते हैं.
ग्रो बैग को छत, बालकनी, आंगन या बरामदे में आसानी से रखा जा सकता है और इसमें मिट्टी और खाद डालकर घर पर ही जैविक सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
ग्रो बैग में आप कई तरह की हरी सब्जियां और जड़ी-बूटियां उगा सकते हैं, जैसे:
यह सब्जियां ग्रो बैग में जल्दी उगती हैं और इनका रख-रखाव भी आसान होता है.
ये भी पढ़ें: Fish Care: जुलाई में बहुत खास हो जाता है तालाब का पानी और मछलियां, जानें वजह
ये भी पढ़ें: दिखने में सुंदर और गुणों में बलवान है 'अपराजिता', इन पांच बीमारियों से दिलाएगा छुटकारा!
सही ग्रो बैग चुनें
साइज और मटेरियल देखकर ग्रो बैग खरीदें (12x12 इंच या 15x15 इंच आमतौर पर ठीक होते हैं).
मिट्टी तैयार करें
मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं ताकि पोषक तत्व बने रहें.
बीज बोएं
चुनी हुई सब्जियों के बीज मिट्टी में उचित दूरी पर बोएं.
नियमित पानी और धूप दें
पौधों को रोज़ाना थोड़ी धूप और पानी देना जरूरी है.
समय-समय पर निराई और देखभाल करें
खरपतवार निकालें और जरूरत पड़ने पर जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.
ग्रो बैग आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स (Amazon, Flipkart) या नजदीकी नर्सरी या एग्री स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं.