Gram Price: महाराष्ट्र की कई मंडियों में एमएसपी से भी कम हुआ चने का दाम, जानिए क्या है वजह 

Gram Price: महाराष्ट्र की कई मंडियों में एमएसपी से भी कम हुआ चने का दाम, जानिए क्या है वजह 

केंद्र सरकार ने देसी चने से आयात शुल्क हटा दिया है. लेकिन अब इसके असर से किसानों को नुकसान होने लगा. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के मुताबिक 7 मई को धुले ज़िले की दोंडाईचा मंडी में चने का न्यूनतम दाम सिर्फ 3751 और अधिकतम दाम सिर्फ 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. धुले जिले की ही साक्री मंडी में सिर्फ 40 क्विंटल चने की आवक के बावजूद न्यूनतम 2300 रुपये ही मिला.

चने का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 08, 2024,
  • Updated May 08, 2024, 3:57 PM IST

दाल की कीमतें और महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार ने देसी चने से आयात शुल्क हटा दिया है. लेकिन अब इसके असर से किसानों को नुकसान होने लगा चने के प्रमुख उत्पादक महाराष्ट्र में इसके दाम में भारी गिरावट आ गई है. रबी मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए चने का एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि इस आदेश के बाद कई मंडियों में चने का दाम 2300 से लेकर 3700 रुपये प्रति क्विंटल तक रह गया है. आयात शुल्क में यह छूट 31 अक्टूबर 2024 तक की के लिए दी गई है, इसलिए ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में चने के दाम और गिर सकते हैं. 

महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के मुताबिक 7 मई को धुले ज़िले की दोंडाईचा मंडी में चने का न्यूनतम दाम सिर्फ 3751 और अधिकतम दाम सिर्फ 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. धुले जिले की ही साक्री मंडी में सिर्फ 40 क्विंटल चने की आवक के बावजूद न्यूनतम 2300 रुपये ही मिला. इसी तरह यवतमाल के नेर में सिर्फ 77 क्विंटल चने की आवक हुई, इसके बाद भी किसानों को न्यूनतम सिर्फ 3110 रुपये प्रति क्विंटल मिला.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

कितना बढ़ाया गया था दाम

भारत दलहन फसलों का बड़ा आयातक है इसलिए अब सरकार इसकी खेती को बढ़ावा दे रही है. नेफेड इसकी खरीद की एजेंसी है जो कई साल से किसानों से इसे खरीद रही है. केंद्र सरकार ने इस वर्ष चने की एमएसपी में 105 रुपये की वृद्धि की थी. सरकार ने बताया है चना उत्पादन में क‍िसानों की लागत प्रति क्विंटल 3400 रुपये की आती है जबकि इसका एमएसपी उन्हें 5440 रुपये प्रत‍ि क्विंटल दी जा रही है. किसानों को उनकी लागत पर 60 प्रतिशत का लाभ दिया जा रहा है. वर्ष 2014-15 में इसका एमएसपी सिर्फ 3100 रुपये प्रति क्विंटल था.

किस मंडी में कितना है दाम   

  • पतिहन मंडी में 8 मई को 2 क्विंटल प्याज बिकने के लिए आया. यहां न्यूनतम दाम 5680, अधिकतम 5680 और औसत दाम 5680 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 
  • जलगांव में 88 क्विंटल प्याज की आवक हुई. न्यूनतम दाम 5700, अधिकतम 5950 और औसत दाम 5700 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 
  • धुले जिले मंडी में 75 क्विंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 4985, अधिकतम 5600 और औसत दाम 5575 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 
  • नागपुर मंडी में सिर्फ 1579 क्विंटल प्याज की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 5000, अधिकतम 6060 और औसत दाम 5795 रुपये प्रति क्विंटल रहा

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

 

MORE NEWS

TAGS:
Read more!